कोरोना के 57 नए केस, 74 ठीक

जिले में सोमवार को कोरोना के जहां 57 नए केस मिले वहीं 74 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 10:15 PM (IST)
कोरोना के 57 नए केस, 74 ठीक
कोरोना के 57 नए केस, 74 ठीक

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में सोमवार को कोरोना के जहां 57 नए केस मिले, वहीं 74 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा एक पीड़ित की जान भी चली गई। उधर अगर अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए तो अब तक कुल कोरोना के कुल 12233 केस मिल चुके हैं, जिनमें से 11142 लोग ठीक हो चुके हैं। सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने बताया कि सोमवार को रूपनगर में 24, नंगल में 14, आनंदपुर साहिब में आठ , मोरिडा में दो और चमकौर साहिब में नौ केस मिले हैं। जिले में अभी तक लिए कुल 219647 सैंपलों में से 206366 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । शिकार खेलते समय बंदूक से अचानक चली गोली, युवक की मौत संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: चमकौर साहिब के जंगल में शिकार खेलने के गए छह दोस्तों में से एक की बंदूक से अचानक गोली चलने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सरबजीत सिंह वासी फतेहगढ़ टप्परियां के पास 12 बोर की बंदूक थी। इसे लेकर सभी दोस्त जंगल में शिकार खेलने के लिए निकले। इसी बीच बंदूक से अचानक गोली चलने से वरिदर सिंह वासी पिप्पलमाजरा हाल वासी कारखाना बेला थाना चमकौर साहिब की मौत हो गई। इस दौरान उसके दो अन्य दोस्त ओंकार सिंह और मंगल सिंह डरकर अपने घर आ गए। जबकि सरबजीत सिंह ने अपने और साथी हरप्रीत सिंह की सहायता से मृतक के शव को खुर्द- बुर्द करने के लिए सतलुज दरिया में फेंक दिया। घटना के उपरांत ओंकार सिंह ने थाने में पेश होकर इस बारे में जानकारी देकर अपने बयान दर्ज करवाए। इसके आधार पर पुलिस ने सरबजीत सिंह, राजू सिंह और हरप्रीत सिंह गोगी को गिरफ्तार कर खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी