चीफ इंजीनियर के समक्ष रखी मांगें

साझा मोर्चा ने भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर से भेंट कर कर्मचारियों से संबंधित मसलों से अवगत करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 05:01 PM (IST)
चीफ इंजीनियर के समक्ष रखी मांगें
चीफ इंजीनियर के समक्ष रखी मांगें

जागरण संवाददाता, नंगल

बीबीएमबी इरीगेशन विंग के मान्यता प्राप्त संगठन नंगल भाखड़ा मजदूर संघ (इंटक) व साझा मोर्चा ने भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर एके अग्रवाल से भेंटवार्ता करके कर्मचारियों से संबंधित मसलों से अवगत कराया है। संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल किशन शर्मा, महा सचिव मनोज वर्मा, जिला अध्यक्ष इकबाल सिंह, उप अध्यक्ष भोले के नाथ, हरीश शर्मा, हरजिन्दर गजपुर, विवेक द्विवेदी, विनोद राणा, संयुक्त मोर्चा के संयोजक नरेश रेड, शिव चरण, विक्त्रम सिंह, भाग सिंह ने भाखड़ा बांध के मुख्य अभियंता अश्रि्वनी कुमार अग्रवाल से मुलाकात की। इस मौके पर डिप्टी चीफ इंजीनियर एवं एसइ हेडक्वार्टर मोहन सिंह भी उपस्थित थे। मान्यता के लिए हुए चुनावों में इंटक को मिली जीत के बाद यह उनसे पहली मुलाकात थी। यूनियन के पदाधिकारियों ने चीफ इंजीनियर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता को बताया कि बीबीएमबी के कर्मचारियों की 23 साल बाद देय इंक्रीमेंट के कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ नंगल विद्युत मंडल में लाइनमैन की कमी के चलते कई सालों से लाइनमैन का कार्य करने वाले दर्जा चार के कर्मचारियों की पदोन्नति करना, सिंचाई विभाग में वाहनों के सुधार व रखरखाव को यकीनी बनाए जाए। इस पर मुख्य अभियंता ने यूनियन को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही इन कामों को निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।

संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बताया कि यह मुलाकात मान्यता प्राप्त करने के बाद औपचारिक रूप से की गई थी। कर्मचारियों की कई और प्रमुख मागों और ज्वलंत मुद्दों को बोर्ड ऑफिस में रखा जाएगा। इसके लिए बीबीएमबी के मुख्य अभियंता का भी सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर संदीप गुलाटी, गुरपाल, जतिंद्र शुक्ला व राज कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी