11 खाद्य वस्तुओं के भरे सैंपल

रूपनगर जिले में जारी तंदुरुस्त पंजाब मिशन अभियान के तहत सिविल सर्जन के दिशा निर्देशों पर फूड कमिश्नर डॉ. सुखराव ¨सह व उनकी टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों का दौरा करते हुए विभिन्न स्थलों पर फल विक्रेताओं सहित डेयरी वालों के साथ साथ शहर अंदर बर्फ के कारखानों की चे¨कग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 09:51 PM (IST)
11 खाद्य वस्तुओं के भरे सैंपल
11 खाद्य वस्तुओं के भरे सैंपल

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर जिले में जारी तंदुरुस्त पंजाब मिशन अभियान के तहत सिविल सर्जन के दिशा निर्देशों पर फूड कमिश्नर डॉ. सुखराव ¨सह व उनकी टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों का दौरा करते हुए विभिन्न स्थलों पर फल विक्रेताओं सहित डेयरी वालों के साथ साथ शहर अंदर बर्फ के कारखानों की चे¨कग की गई। इस टीम ने इस व्यवसाय के साथ जुड़े लोगों को जागरूक भी किया गया। इस मौके डॉ. सुखराव ¨सह ने डेयरी मालिकों सहित दूध विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि वे मिलावटी दूध की किसी भी हालत में बिक्री न करें। इसी प्रकार रूपनगर तथा भरतगढ़ में जांच के दौरान 11 खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे गए तथा खराब फ्रूट जूस (फलों का रस) नष्ट करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते एडीसी (ज) ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर फूड डॉ.सुखराओ ¨सह के नेतृत्व में की गई जांच के दौरा दूध का एक, पनीर के 03, फलों के 2, चटनी का 1, आइसक्रीम का 1, पकी हुई दाल का 1 तथा सब्जी की ग्रेवी का 1 सैंपल भरा गया है, जिन्हें अग्रिम जांच के लिए फूड एनालिस्ट पंजाब के कार्यालय में भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी