बिना दस्तावेजों और लाइसेंस के कभी न करें ड्राइविंग

आनंदपुर साहिब एसएसपी रूपनगर स्वप्न शर्मा के दिशा निर्देशों और डीएसपी र¨मदर ¨सह काहलों का नेतृत्व में एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनंदपुर साहिब में यातायात के नियमों संबंधी जागरूकता सेमीनार करवाया गया। ¨प्रसिपल सुखपाल कौर वालिया नें जानकारी देते बताया कि यातायात शिक्षा सेल के प्रमुख एएसआइ सुखदेव ¨सह नें विद्यार्थियों को यातायात के नियमों बारे जानकारी दी और कहा कि विद्यार्थी ड्राइ¨वग लाइसेंस और दस्तावेजों के बिना वाहन ना चलाएं। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए। इस मौके एनसीसी अफसर रणजीत ¨सह नें बताया कि एक सर्वे मुताबिक भारत में हर रोज 377 से ज्यादा लोगों की मौत सड़क हादसों के कारण होती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 09:47 PM (IST)
बिना दस्तावेजों और लाइसेंस के कभी न करें ड्राइविंग
बिना दस्तावेजों और लाइसेंस के कभी न करें ड्राइविंग

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

एसएसपी रूपनगर स्वप्न शर्मा के दिशा निर्देशों और डीएसपी र¨मदर ¨सह काहलों का नेतृत्व में एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनंदपुर साहिब में यातायात के नियमों संबंधी जागरूकता सेमीनार करवाया गया। ¨प्रसिपल सुखपाल कौर वालिया नें जानकारी देते बताया कि यातायात शिक्षा सेल के प्रमुख एएसआइ सुखदेव ¨सह नें विद्यार्थियों को यातायात के नियमों बारे जानकारी दी और कहा कि विद्यार्थी ड्राइ¨वग लाइसेंस और दस्तावेजों के बिना वाहन ना चलाएं। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए। इस मौके एनसीसी अफसर रणजीत ¨सह नें बताया कि एक सर्वे मुताबिक भारत में हर रोज 377 से ज्यादा लोगों की मौत सड़क हादसों के कारण होती है। थोड़ी सावधानी के साथ सड़क पर जा रही बेशकीमती जानें बचाई जा सकती हैं। ¨प्रसिपल सुखपाल कौर नें विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की पालना की हिदायत की। उन्होंने विद्यार्थियों के माता पिता को कहा कि वह ड्राइ¨वग लाइसेंस से बिना अपने बच्चों को कोई भी वाहन इस्तेमाल न करने दें। इस मौके पर हवलदार हरजाप ¨सह, स्कूल का समूह स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी