आज हड़ताल पर रहेंगे जिले के डॉक्टर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें देश के अंदर लगातार डॉक्टरों पर हो रहे हमलों की निदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:27 AM (IST)
आज हड़ताल पर रहेंगे जिले के डॉक्टर
आज हड़ताल पर रहेंगे जिले के डॉक्टर

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अहम बैठक हुई जिसमें देश के अंदर लगातार डॉक्टरों पर हो रहे हमलों की निदा की गई। आइएमए के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. आरएस परमार ने बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर पर कुछ शरारती तत्वों की ओर से किए हमले का एसोसिएशन ने कड़ा नोटिस लिया है। डॉक्टरों पर किए गए हमले में एक डॉक्टर के सिर की हड्डियां तक टूट गई हैं, जबकि वहां की सीएम इस हमले की घटना पर संज्ञान लेने व घायल डॉक्टरों के साथ सहानुभूति व्यक्त करने की बजाय उलटा डॉक्टरों को धमकियां दे रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी धक्केशाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त योग्य नहीं है। बैठक में रूपनगर जिले के सारे डॉक्टरों ने आज 17 जून को पूरा दिन हड़ताल करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बैठक में हड़ताल के कारण मरीजों को होने वाली परेशानी पर भी विचार किया गया , लेकिन यही फैसला लिया गया कि क्योंकि सरकारी विभाग ही डॉक्टरों को हड़ताल के लिए मजबूर कर रहे हैं इसलिए अब हड़ताल ही केवल एक विकल्प रह गया है। सरकार डॉक्टरों व अस्पतालों की सुरक्षा के लिए मांग के बावजूद केंद्रीय कानून नहीं बना रही, जिसके चलते अनेकों डाक्टरों को मारपीट का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बैठक में विचार करते हुए आइएमए ने हड़ताल से पहले ही मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए माफी मांगी और आज हड़ताल तय है। उन्होंने विभिन्न सोसायटियों से भी सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी शरारती तत्वों का सहयोग न करे । एसोसिएशन कोई भी मसला कानूनी रूप से हल करने में विश्वास रखती है।

chat bot
आपका साथी