ठेका कर्मियों ने फूंका केंद्र का पुतला

रूपनगर रूपनगर के बस स्टैंड के पास ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ठेका आधारित योजना के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:01 AM (IST)
ठेका कर्मियों ने फूंका केंद्र का पुतला
ठेका कर्मियों ने फूंका केंद्र का पुतला

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के बस स्टैंड के पास ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ठेका आधारित योजना के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन करने वाले कर्मचिारियों ने रेगुलर किए जाने की मांग के साथ साथ कृषि सुधार कानूनों, बिजली संशोधित बिल 2020 व नए लेबर एक्ट सहित अन्य काले कानूनों को रद्द करने की मांग प्रमुखता के साथ उठा रहे थे। इस मौके पनबस यूनियन रूपनगर के सरपरस्त जसविदर सिंह सहित चेयरमैन कुलविदर सिंह, महासचिव शिव कुमार, प्रदेश प्रेस सचिव गुरप्रीत सिंह व उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब सरकार राज्य अंदर एक लाख नौकरियां देने की तैयारी का ऐलान कर रही है, जबकि दूसरी तरफ सभी विभागों में पुनर्गठन की आड़ में बड़े स्तर पर पदों का खात्मा किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों में ठेका आधारित योजना के अंतर्गत व आउट सोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों का वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए वेलफेयर एक्ट 2016 को तोड़ कर नया वेलफेयर एक्ट 2020 बनाया जा रहा है, जबकि आउट सोर्सिंग व ठेका प्रणाली को नए एक्ट से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विचार करने वाली बात यह है कि सारे सरकारी विभागों में कंपनियों सहित ठेका प्रणाली व आउट सोर्सिंग के तहत बड़ी संख्या में कर्मचारी पिछले 15-20 वर्षों से काम करते आ रहे हैं, जिनकी पंजाब सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग के साथ साथ वेलफेयर एक्ट 2016 को बहाल करते हुए सारे ठेका कर्मियों को रेगुलर करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई। काले कानूनों को रद्द किया जाए व मुलाजिमों की छंटनी स्थाई रूप से बंद की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि आठ नवंबर को जालंधर के देश भगत यादगार हाल में मोर्चे की राज्य स्तरीय कनवेंशन की जा रही है जिसमें अगले राज्य स्तरीय संघर्ष का फैसला लेते हुए एलान किया जाएगा। इस मौके भुपिदर सिंह सहित रमन कुमार, इंद्रपाल सिंह, सुखदेव सिंह व गुरनाम सिंह जसड़ा ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी