विवाहिता ने लगाई दरिया में छलांग, युवकों ने बचाया

रूपनगर सोमवार देर सायं होशियारपुर के गांव सीकरी की एक विवाहिता ने रूपनगर के सतलुज दरिया में छलांग लगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 10:29 PM (IST)
विवाहिता ने लगाई दरिया में छलांग, युवकों ने बचाया
विवाहिता ने लगाई दरिया में छलांग, युवकों ने बचाया

जागरण संवाददाता, रूपनगर

सोमवार देर सायं होशियारपुर के गांव सीकरी की एक विवाहिता ने रूपनगर के सतलुज दरिया में छलांग लगा दी। दरिया में पानी उफान पर था, पर पास ही एक युवाओं के क्लब के सदस्यों ने महिला को रस्सा फेंककर किसी तरह मशक्कत करके बचा लिया। बता दें कि बरसात के सीजन के कारण दरिया में इस समय मटमैला पानी उफान पर है और जैसे ही महिला ने दरिया में छलांग लगाई, वहां पास ही मौजूद युवकों ने एक रस्सा पानी में फेंका तथा एक युवक ने दरिया में उतरकर महिला को बाहर निकाल लिया। महिला का मौके पर से एक बैग भी मिला है, जिसमें एक कॉपी में उसका सुसाइड नोट भी लिखा था। स्थानीय पुलिस से पहले एंबुलेंस 108 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने विवाहिता को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया। थाना रूपनगर के एसएचओ सन्नी खन्ना ने बताया कि विवाहिता गांव सीकरी जिला होशियारपुर की है तथा उसने लव मैरिज की है। पारिवारिक झगड़े के कारण परेशान होकर उसने आत्महत्या के प्रयास का कदम उठाया। विवाहिता को उसका ससुराल परिवार अपने साथ ले गया है तथा उनका आपसी विवाद समाप्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी