आठ घंटे में 25 एमएम बारिश

नंगल शहर में वीरवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने मौसम को एक बार फिर ठंडा बना दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 09:30 PM (IST)
आठ घंटे में 25 एमएम बारिश
आठ घंटे में 25 एमएम बारिश

जागरण संवाददाता, नंगल

शहर में वीरवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने मौसम को एक बार फिर ठंडा बना दिया है। दिन भर रुक-रुक कर हुई बारिश से जहां शादी समारोह प्रभावित हो गए हैं वहीं इलाके की विभिन्न सड़कों की हालत बदतर बन गई है। नंगल डैम के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग के रास्ते आते ट्रक यूनियन चौंक के आस पास फोरलेन फ्लाईओवर निर्माण के मद्देनजर बनाए गए सर्विस मार्गों की हालत और बिगड़ गई है। डैम के निकट एनएफएल चौक तथा नहरों के पुलों पर जल जमाव के कारण आवागमन प्रभावित रहा। भाखड़ा बांध के मौसम विभाग के अनुसार 8 घंटे के दौरान 25 एमएम रेनफॉल दर्ज किया गया है , वहीं अधिकतम तापमान का ग्राफ भी 20 डिग्री सैल्शियस से कम होकर 18 डिग्री सेल्यियस तक आ पहुंचा है। बता दें कि बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा हुआ था।

दूसरी तरफ फसलों की अच्छी पैदावार के लिए बारिश की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं भाखड़ा बांध क्षेत्र के सड़क मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सलांगड़ी, बीहड़ू, लिद्दकोट, रामगढ़ धार तथा रायपुर मदान क्षेत्र के अलावा भाखड़ा-नैना देवी मार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी