वाहन की चपेट में आने से गाय की मौत

संवाद सूत्र, मो¨रडा : मो¨रडा के मुख्य मार्गो पर घूमते बेसहारा पशु हादसों का कारण बन रहे हैं। समस्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 01:00 AM (IST)
वाहन की चपेट में आने से गाय की मौत
वाहन की चपेट में आने से गाय की मौत

संवाद सूत्र, मो¨रडा : मो¨रडा के मुख्य मार्गो पर घूमते बेसहारा पशु हादसों का कारण बन रहे हैं। समस्या का हल करने के लिए स्थानीय प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है।

आज इसी समस्या के चलते मो¨रडा-सर¨हद मार्ग पर एक बेसहारा गाय की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। गाय का शव कई घंटे तक सड़क के बीच ही पड़ा रहा। फिर मौके पर पहुंचे पार्षद जगपाल ¨सह जौली ने गाय के शव को सड़क के बीच से उठवाया। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते ही पशु सड़कों पर मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गोसेस के नाम पर जो राशि एकत्रित कर रही है वो किस खाते में जा रही है। पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने नूरपुरबेदी में बेसहारा पशुओं के लिए शैड बनवाया था लेकिन इस शैड में एक पशु को छोड़ने पर एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से देने की मांग की जा रही है। इस संबंधी कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी सुखदेव ¨सह ने कहा कि पहले भी कई बेसहारा पशुओं को नूरपुरबेदी के निकट सुखेमाजरा कैटल पौंड में छोड़ा गया है लेकिन रात के समय बेसहारा पशु नजदीकी गांवों व शहरों से खाने की तलाश में दोबारा आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विशेष अभियान चलाते हुए बेसहारा पशुओं को दोबारा कैटल पौंड में छोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी