Move to Jagran APP

Punjab News: फाजिल्का पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़; सात आरोपी गिरफ्तार

Punjab News पंजाब में फाजिल्‍का पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस व बीएसएफ के सांझे ऑपरेशन में उक्त गिरोह में शामिल 6 युवाओं सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच के दौरान सुखचैन सिंह से 1 लाख 7 हजार रुपये ड्रग मनी 8.470 ग्राम सोना और 68.970 ग्राम चांदी और उक्त बलजिंदर सिंह से 3 मोटरसाइकिल बरामद किए गए।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Sun, 26 May 2024 02:55 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 02:55 PM (IST)
फाजिल्का पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। फाजिल्का पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 किलो 470 ग्राम हेरोइन के अलावा ड्रग मनी, सोना, चांदी, 6 मोबाइल व 40 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस व बीएसएफ के सांझे ऑपरेशन में उक्त गिरोह में शामिल 6 युवाओं सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फाजिल्का पुलिस ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि 23 मई को थाना अमीर खास पुलिस पार्टी सहित गांव नत्थू चिश्ती में मौजूद थी कि उन्हें सूचना मिली कि बलजिंदर सिंह उर्फ ​​लवली निवासी पीर के उताड़, सुखचैन सिंह उर्फ ​​लक्की, सोल्व सिंह निवासी पीरे के उताड़, गुरचरण सिंह उर्फ ​​मिल्खा निवासी चक सवाहवाला, करणदीप सिंह निवासी बादल के, कमलदीप सिंह निवासी कोट गोबिंदपुरा पुलिस स्टेशन सदर कपूरथला ने पाकिस्तान में बैठे तस्करों से ड्रोन के जरिये हेरोइन मंगवाई है, जो आगे बेचने की तैयारी में हैं।

भारी मात्रा में सामान बरामद

अगर अब बलजिंदर सिंह के घर पर छापा मारा जाए तो उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हो सकती है। जिस पर तुरंत कार्रवाई की गई और डी.एस.पी. अछरु राम जलालाबाद के सुपरविजन में थाना अमीर खास की पुलिस पार्टी ने छापेमारी कर बलजिंदर सिंह के घर के बाहर कार को घेर लिया और उक्त सभी को गिरफ्तार कर 40 जिंदा कारतूस, 06 मोबाइल फोन सहित 5 किलो 470 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

यह भी पढ़ें: Gurdaspur Crime: खौफनाक! मामूली विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्‍या, गुस्‍साए परिजनों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे

इस मामले की जांच के दौरान सुखचैन सिंह से 1 लाख 7 हजार रुपये ड्रग मनी, 8.470 ग्राम सोना और 68.970 ग्राम चांदी और उक्त बलजिंदर सिंह से 3 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। जांच के दौरान सुखचैन सिंह उर्फ ​​लक्की से पूछताछ की गई, जिसने दलजीत सिंह उर्फ ​​मनी निवासी महातम नगर के बारे में जानकारी दी, जिसको मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी की जांच में सामने आया सच

एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बलजिंदर सिंह उर्फ ​​लवली, सुखचैन सिंह , सोलव सिंह, गुरचरण सिंह उर्फ ​​मिल्खा, करनदीप सिंह ये सभी जलालाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेना भर्ती की तैयारी करते थे। जिससे उनकी जान-पहचान हो गई।

यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi in Punjab: पंजाब पहुंची प्रियंका गांधी, न्‍याय संकल्‍प रैली में बोलीं- केंद्र सरकार ने किसानों को दिया धोखा

उन्होंने मिलकर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने की योजना बनाई और वे पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने लगे। इन्होंने पाकिस्तान से राजस्थान व तरनतारन के खालड़ा और खेमकरण इलाके के जरिए हेरोइन भी मंगवाई थी। इसी बीच उसका संपर्क कपूरथला निवासी कमलदीप सिंह से हुआ। उन्होंने बताया कि चार महीने से यह कार्य में लगे हुए थे और पुलिस ने उनको पकड़कर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.