ध्वजारोहण करके मनाया भामसं का 61वां स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, नंगल भारतीय मजदूर संघ का 61वा स्थापना दिवस यहां बीबीएमबी कर्मचारी संघ ने डबलडी ब्

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 06:31 PM (IST)
ध्वजारोहण करके मनाया भामसं का 61वां स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, नंगल

भारतीय मजदूर संघ का 61वा स्थापना दिवस यहां बीबीएमबी कर्मचारी संघ ने डबलडी ब्लाक में ध्वज फहरा कर मनाया गया। ध्वज फहराने के बाद भामसं नेताओं ने राष्ट्रहित, उद्योग हित व मजदूर हित के लिए इमानदारी से कार्य करने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष दीवान चंद शर्मा, महासचिव संजीव शर्मा ने कहा कि संघ के उद्देश्य से देश के कामगारों के उत्थान के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि संघ का सदैव प्रयास रहा है कि देश के कर्मचारी वर्ग को न्याय दिलाया जाए। इस लिए समय-समय पर जरूरत के अनुसार संघर्ष भी किए जा रहे हैं। पदाधिकारियों ने भामसं के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी को याद करते हुए वर्करों से आह्वान किया के वे देश में शिक्षा को बेहतर बनाने, गरीबी तथा बेरोजगारी समाप्त करने के लिए जोरदार संघर्ष शुरू करने के लिए लामबंद होने की योजना तैयार करे तभी देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो सकेगा। इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधियों जगमोहन सिंह, तिलक राज बाली, नेत्र चौधरी, नंद किशोर शर्मा, महेंद्र शर्मा, बख्शीश सिंह, संजय शर्मा, हरी किशन, शिव कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी