कोरोना काल में दाल सब्जियों के दाम में आया उबाल

कोरोना महामारी का असर घर की रसोई पर भी पड़ना शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:08 PM (IST)
कोरोना काल में दाल सब्जियों के दाम में आया उबाल
कोरोना काल में दाल सब्जियों के दाम में आया उबाल

जागरण संवाददाता, पटियाला : कोरोना महामारी का असर घर की रसोई पर भी पड़ना शुरू हो गया है। सरसों का तेल, रिफाइंड, घी और सब्जियों के लगातार बढ़ रहे दाम से जनता परेशान है। अगर बात करें सब्जियों की तो सब्जियों के दाम में पिछले 15 दिन में डेढ़ गुना तक की वृद्धि हुई है। वहीं, रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सरसों के तेल व रिफाइंड घी के रेट में पिछले दिनों से बढ़ोतरी हुई है। लोकल ब्रांड वाला सरसों के तेल का रेट एक महीने पहले 100 रुपये प्रति लीटर था। अब वह 150 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह घी का रेट एक माह पहले 110 रुपये लीटर था, जो अब 160 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। वहीं, नामी ब्रांडेड कंपनियों का तेल जो पहले 130 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था वह इन दिनों 170 रुपये लीटर बिक रहा है।

इस बारे में गुड़ मंडी के होलसेल विक्रेता सुरिदर जिंदल ने कहा कि सरसों के तेल व रिफाइंड के रेट पिछले एक माह से लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण माल की आवक भी कम हो रही है। जरूरत अनुसार मार्केट में माल उपलब्ध नहीं है। कंपनियों ने ही रेट में बढ़ोतरी की है। --15 दिन पहले के रेट------मौजूदा रेट

-गोभी 20 35 से 40 रुपये

-बैंगन 25 35 रुपये

-गाजर 25 35 रुपये

-प्याज 20 40 रुपये

-आलू 10 20 रुपये

-टमाटर 20 30 रुपये

-मटर 80 90 रुपये

- घीया 18 25 रुपये

-भिडी 60 70 रुपये

-अरबी 45 60 रुपये

chat bot
आपका साथी