मेले का लाल किला गेट बना लोगों का आकर्षण

राजपुरा-पटियाला रोड स्थित आत्मा राम कुमार सभा स्कूल ग्राउंड में शुरू हुए पटियाला मेले में बनाया गया गेट लाल किले का अहसास दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 12:05 AM (IST)
मेले का लाल किला गेट बना लोगों का आकर्षण
मेले का लाल किला गेट बना लोगों का आकर्षण

जागरण संवाददाता, पटियाला : राजपुरा-पटियाला रोड स्थित आत्मा राम कुमार सभा स्कूल ग्राउंड में शुरू हुए पटियाला मेले में बनाया गया गेट लाल किले का अहसास दे रहा है। लाल किला गेट रविवार को क्षेत्र के लोगों के लिए खास आकर्षण रहा। मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने मेले का उद्घाटन किया और आयोजकों को शुभकामनाएं दी। मेला संचालक शुभम गुप्ता ने बताया कि मेले में देश के कोने-कोने से आकर दुकानदारों ने अपने सामान की प्रदर्शनी लगाई है। जिसमें घरेलू समान, महिलाओं के लिए खास ज्वैलरी, सूट-साड़ी, फर्नीचर, क्रॉकरी, और डेकोरेशन का समाना कम दामों पर मिल रहा है। साथ ही बेहतरीन खानपान, ज्यूरासिक व‌र्ल्ड, मारुति सर्कस, डौंकी सर्कस, स्केटिग, कार बोटिग, नए व आधुनिक झूलों के अलावा बच्चों के लिए बहुत कुछ है। जहां लोग अपने परिवार के साथ खूब आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए सिगिग और डांसिग की स्टेज लगाई है जहां पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया जाता है। शुभम गुप्ता ने बताया कि पटियाला में मेला 15 जनवरी तक रहेगा।

chat bot
आपका साथी