शिरोमणि अकाली दल के पतन का कारण बनेंगे सुखबीर : ढींडसा

भादसों (पटियाला) शिरोमणि अकाली दल (बादल) छोड़ कर नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा ने शनिवार को गांव नानोकी में जत्थेदार गुरबचन सिंह नानोकी द्वारा करवाए गए समागम में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:48 PM (IST)
शिरोमणि अकाली दल के पतन का कारण बनेंगे सुखबीर : ढींडसा
शिरोमणि अकाली दल के पतन का कारण बनेंगे सुखबीर : ढींडसा

जेएनएन, भादसों (पटियाला) : शिरोमणि अकाली दल (बादल) छोड़ कर नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा ने शनिवार को गांव नानोकी में जत्थेदार गुरबचन सिंह नानोकी द्वारा करवाए गए समागम में भाग लिया। उसके बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि शिरोमणि अकाली दल के पतन का कारण सुखबीर सिंह बादल हैं। उन्होंने कहा कि एक-एक कर शिरोमणि अकाली दल के अधिकारी और वर्कर पार्टी की कारगुजारी से निराश होकर पार्टी छोड़ रहे हैं। ढींडसा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करने के लिए बहुत बलियां दीं हैं परंतु कुछ सालों के दौरान पुत्र मोह के लालचवश प्रकाश सिंह बादल ने सुखबीर बादल को पार्टी की अगुआई में सब कुछ खत्म करने के किनारे कर दिया है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप का गुम होना और इस मामले की सही ढंग से जांच न करना और इस मामले में शिरोमणि समिति के खिलाफ केस की जांच भी उसी समिति द्वारा किया जाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल खत्म नहीं होता, परंतु उसे खत्म करने वाले खुद हो जाएंगे। सुखदेव सिंह ढीडसा ने कांग्रेस से मिलीभगत के आरोपों को नकारते कहा कि कांग्रेस के खिलाफ संघर्ष किया है और बहुत से कांग्रेसी हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर सीनियर चेयरमैन रणधीर सिंह रखड़ा, सीनियर चेयरमैन तजिदरपाल सिंह संधू, जत्थेदार गुरबचण सिंह नानोकी, दर्शन सिंह, जनरल सिंह भंगू, गुरकीरत सिंह, जगजीत सिंह सीनियर सरपंच, मेजर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी