'जो दूसरों के लिए जीता है उसका हमेशा स्मरण होता है'

शिवसेना हिदुस्तान की धार्मिक शाखा श्रीराम हनुमान सेवा दल ने श्री काली माता मंदिर के प्रांगण में श्री हनुमान चालीसा का पाठ व प्रभु संकीर्तन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:50 PM (IST)
'जो दूसरों के लिए जीता है उसका हमेशा स्मरण होता है'
'जो दूसरों के लिए जीता है उसका हमेशा स्मरण होता है'

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिवसेना हिदुस्तान की धार्मिक शाखा श्रीराम हनुमान सेवा दल ने श्री काली माता मंदिर के प्रांगण में श्री हनुमान चालीसा का पाठ व प्रभु संकीर्तन किया। इस बार भगवान का गुणगान और हनुमान चालीसा का पाठ कोरोना महामारी के चलते हुए सामाजिक दूरी बनाकर किया गया। मौके पर सैनिटाइजर तथा मास्क का प्रयोग करते हुए व्यासपीठ पर विराजमान भजन गायिका बीना बंसल ने भजनों से बताया कि अगर हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती, लेकिन शास्त्र कहते हैं कि जिसके ऊपर भगवान श्री हनुमान जी का हाथ हो तो उसे लकीरों की भी जरूरत नहीं। प्रभु की कृपा उस पर हमेशा बनी रहती है। जो इंसान खुद के लिए जीता है उसका एक दिन मरण होता है, परंतु जो इंसान दूसरों के लिए जीता है अपने धर्म के प्रति जीता है उसका हमेशा ही स्मरण होता है। हमें अपनी कोशिश हमेशा सक्रिय रखनी चाहिए आखरी सांस तक कोशिश करनी चाहिए या तो हमें लक्ष्य मिलेगा या तो हमें अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर श्रीराम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन कुमार गुप्ता, जगदीश रायका, श्रीचंद शर्मा, राजकुमार बिट्टू, रमेश कंबोज, गुड्डू, प्रकाश, पप्पू, देवी प्रसाद, नीलम शर्मा, वर्षा रानी, हेमा श्रीवास्तव, सुमन रानी, शीला देवी, सुनीता रानी, रक्षा देवी, रानू देवी, रजत कुमार हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी