शामलात जमीन कॉर्पोरेट घरानों को नहीं देने देंगे : चंदूमाजरा

डकाला (पटियाला) पंजाब सरकार के शामलात जमीनें को कॉर्पोरेट घरानों को देने के फैसले का शिरोमणि अकाली दल (ब) के हलका सनौर विधायक हरिदरपाल चंदूमाजरा ने विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 11:54 PM (IST)
शामलात जमीन कॉर्पोरेट घरानों को नहीं देने देंगे : चंदूमाजरा
शामलात जमीन कॉर्पोरेट घरानों को नहीं देने देंगे : चंदूमाजरा

जेएनएन, डकाला (पटियाला) :

पंजाब सरकार के शामलात जमीनें को कॉर्पोरेट घरानों को देने के फैसले का शिरोमणि अकाली दल (ब) के हलका सनौर विधायक हरिदरपाल चंदूमाजरा ने विरोध किया है। विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार का दीवाला निकलने साथ-साथ मानसिक संतुलन भी बिगड़ चुका है, जोकि शामलात जमीनें को कॉर्पोरेट घरानों को देने की तैयारी कर रही है, परंतु शिरोमणि अकाली दल पंजाब सरकार को ऐसा बिलकुल भी नहीं करने देगी। विधायक हरिदरपाल चंदूमाजरा कस्बा बलबेडा में एक समागम में शिरकत करने और अकाली वर्करों के साथ अहम विचार करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। चंदूमाजरा ने कहा विधानसभा सेशन के दौरान भी शामलात जमीनों को कॉर्पोरेट घरानों को देने का मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शामलात जमीन पंचायतों के लिए अहम साधन हैं, जिसके साथ वह अपने विकास कार्यों को पूरा करने में सहयोग लेती हैं। चंदूमाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को झूठे बहाने में उलझा कर असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों के साथ किए वायदों को पूरा करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। इस अवसर पर जगजीत सिंह कोहली राजनैतिक सचिव, जत्थे. जनरल सिंह करतारपुर, जत्थे. निरंजन सिंह सर्कल प्रधान बलबेडा, हरकेश मित्तल पूर्व चेयरमैन, अमरजीत सिंह नौगांवा, गुरमेल सिंह जाफरपुर, जगतार सिंह औलख, गुरदेव सिंह, गुरजीत सिंह, बिदर सिंह, सुरजीत सिंह, अमर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी