टैंकर के पीछे थी स्कूली बसें, चालकों की सूझबूझ से बची बच्चों की जान

सरहिद घनी धुंध के कारण तेजाब का टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 11:24 PM (IST)
टैंकर के पीछे थी स्कूली बसें, चालकों की सूझबूझ से बची बच्चों की जान
टैंकर के पीछे थी स्कूली बसें, चालकों की सूझबूझ से बची बच्चों की जान

दीपक सूद, सरहिद : घनी धुंध के कारण तेजाब का टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटा। इसके पीछे ही मंडी गोबिदगढ़ के कुछ स्कूलों की बसें भी थीं। टैंकर में तेजाब रिसने के बाद आसमान में धुआं उठता देख बच्चों ने चीक-चिहाड़ा मचा दिया। इस दौरान चालकों ने सूझबूझ दिखाते हुए पास के गांवों से बसों को निकाला और बच्चों को तेजाबी धुएं की चपेट में आने से बचाया। कुछ बसें काफी पीछे जाम में फंसी रही। हादसे के चलते मंडी गोबिदगढ़ के ओपी बांसल स्कूल में छुट्टी करनी पड़ी। वहीं, जब अभिभावकों को हादसे की सूचना मिली तो वे अपने कामकाज छोड़ हादसास्थल पर अपने बच्चों को देखने पहुंचे और जाम में फंसी बसों से बच्चों को लेकर घर लौटे।

chat bot
आपका साथी