गाय की पूजा करके संवारे अपना जीवन : परनीत कौर

श्री राधा कृष्ण गो सेवा समिति ने शुक्रवार को गोपाष्टमी के अवसर पर चौरा रोड अनाजमंडी के पीछे स्थित गोशाला में गो पूजन के साथ-साथ हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया, जिसमें पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर खास तौर माथा टेकने आईं। उन्होंने गाय की पूजा करने के उपरांत कहा कि गाय को मां का दर्जा दिया गया है, क्योंकि उसके भीतर देवी देवताओं का वास है इस लिए लोग गाय सेवा करके अपना जीवन संवार करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:18 PM (IST)
गाय की पूजा करके संवारे अपना जीवन : परनीत कौर
गाय की पूजा करके संवारे अपना जीवन : परनीत कौर

जागरण संवाददाता, पटियाला

श्री राधा कृष्ण गो सेवा समिति ने शुक्रवार को गोपाष्टमी के अवसर पर चौरा रोड अनाजमंडी के पीछे स्थित गोशाला में गो पूजन के साथ-साथ हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया, जिसमें पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर खास तौर माथा टेकने आईं। उन्होंने गाय की पूजा करने के उपरांत कहा कि गाय को मां का दर्जा दिया गया है, क्योंकि उसके भीतर देवी देवताओं का वास है इस लिए लोग गाय सेवा करके अपना जीवन संवार करते हैं। गोशाला में मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर यो¨गदर ¨सह योगी, डिप्टी मेयर विनती संगर के साथ एमसी अतुल जोशी ने भी अपनी हाजिरी लगवाकर गाय पूजन किया । सिमित के प्रेस सचिव नरेश करकरा ने बताया कि उक्त मेहमानों के साथ समारोह को सफल हनाने में समिती के चेयरमैन विनोद बंसल, प्रधान सु¨रदर ¨जदल, सैक्टरी प्रवीन शर्मा, कैशियर मनोज गर्ग, अनीश मंगला का खास योगदान रहा । समारोह के दौरान करीब एक घंटे तक हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें आए श्रद्धालुओं ने काफी आनंद उठाया। आज श्री काली देवी जी के मंदिर के साथ सटी गोशाला में भी गोपाष्टमी के अवसर पर गाय पूजन हुआ, जिसमें गोशाला के संचालकों ने तो गाय की पूजा की है साथ ही बाहर से आए गाय भक्तों ने भी गाय की पूजा की। कुछ महिलाओं में गाय के साथ सेल्फी का भी क्रेज दिखाई दिया और उन्होंने पूजन करने के दौरान गाय माता के साथ सैल्फी ली ।

chat bot
आपका साथी