नर्सिग छात्राओं ने 125 पोस्टर बनाकर किया नशे के खिलाफ जागरूक

सरकारी नर्सिंग स्कूल राजिदरा अस्पताल पटियाला की फोर्थ ईयर सामूहिक सेहत विभाग की छात्राओं की तरफ से कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी में प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 12:39 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 12:39 AM (IST)
नर्सिग छात्राओं ने 125 पोस्टर बनाकर किया नशे  के खिलाफ जागरूक
नर्सिग छात्राओं ने 125 पोस्टर बनाकर किया नशे के खिलाफ जागरूक

फोटो 41 जेएनएन, पटियाला

सरकारी नर्सिंग स्कूल राजिदरा अस्पताल पटियाला की फोर्थ ईयर सामूहिक सेहत विभाग की छात्राओं की तरफ से कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी में प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने किया। इस प्रदर्शनी में छात्राओं की तरफ से 125 के करीब पोस्टर बनाकर लगाए गए थे। पोस्टर मेकिंग से नशे की किस्मों, नशा करने वालों के लक्षण, कारण, नशे के बुरे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और कानूनी प्रभाव, इलाज अधूरा छोड़ने के कारण नशा करने वालों का नशा छुड़वाने के लिए इलाज के तरीके आदि की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनिया आम लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने में काफी सहायक साबित हो सकती हैं। डॉ. प्रभदीप ने मानसिक रोगों, रोग के लक्षण और इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कम्युनिटी सहित केंद्र त्रिपड़ी में चल रहे नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए बनाए ओट क्लीनिक का जायजा लिया। इस मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अंजना गुप्ता ने पोस्टर मेकिग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया। इस मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. अंजना गुप्ता, मानसिक रोगों के माहिर डॉ. प्रभदीप, मास मीडिया अफसर कृष्ण कुमार और त्रिपड़ी का मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी