रा¨जद्रा में कैंसर मरीजों को मिलेगी में बॉन स्कैन, गामा कैमरा की सुविधा

सेंटर लैब से लेकर बॉन स्कैन, पैट स्कैन व गामा कैमरा जैसी टेस्ट सुविधाओं के इंतजाम के लिए रा¨जद्रा अस्पताल का प्रशासन जुट गया है। मेडिकल कॉलेज व रा¨जद्रा अस्पताल में सेहत सुविधाएं में सुधार लाने के मकसद से अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार को करीब 140 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर भेजा गया है। बल¨वदरपाल ¨सह:पटियाला सेंटर लैब से लेकर बॉन स्कैन, पैट स्कैन व गामा कैमरा जैसी टेस्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 03:04 AM (IST)
रा¨जद्रा में कैंसर मरीजों को मिलेगी में बॉन स्कैन, गामा कैमरा की सुविधा
रा¨जद्रा में कैंसर मरीजों को मिलेगी में बॉन स्कैन, गामा कैमरा की सुविधा

बल¨वदरपाल ¨सह:पटियाला

सेंटर लैब से लेकर बॉन स्कैन, पैट स्कैन व गामा कैमरा जैसी टेस्ट सुविधाओं के इंतजाम के लिए रा¨जद्रा अस्पताल का प्रशासन जुट गया है। मेडिकल कॉलेज व रा¨जद्रा अस्पताल में सेहत सुविधाएं में सुधार लाने के मकसद से अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार को करीब 140 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर भेजा गया है। इसमें मेडिकल कॉलेज की ओर से करीब 16 करोड़ और रा¨जद्रा अस्पताल की ओर से 124 करोड़ 45 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है। अगर सरकार की तरफ से बजट को जारी कर दिया जाता है तो रा¨जद्रा अस्पताल में लोगों को मिलने वाली सेहत सुविधाओं में हद से ज्यादा सुधार नजर आ जाएगा। जानकारी के अनुसार रा¨जद्रा अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार से यहां न्यूकलियर मेडिसन डिपार्टमेंट स्थापित करने की मांग की गई है। क्योंकि इस डिपार्टमेंट से संबंधित टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को या तो पीजीआइ या फिर किसी दूसरे शहर के अस्पतालों में जाना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन ने इस डिपार्टमेंट को स्थापित करने के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये की मांग की है। इस डिपार्टमेंट में बॉन स्कैन (हड्डियों में कैंसर व इंफेक्शन की तलाश), पैट स्कैन (इस टेस्ट में पूरे शरीर को स्कैन कर कैंसर की स्टेज का पता लगाया जाता है) व गामा कैमरा टेस्ट (कैंसर मरीजों की जांच के लिए प्रयोग होता है) जैसी सुविधाएं मरीजों को मिलेगी। मौजूदा समय में यह टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआइ या फिर किसी प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है। पीजीआइ में बॉन टेस्ट करीब 1500 रुपये, पैट टेस्ट 9 हजार रुपये में होता है। वहीं प्राइवेट अस्तपाल में बॉन टेस्ट 4500 व पेट टेस्ट 22 हजार रुपये में होता है। मल्टी स्टोरी पार्किंग व नर्सिंग होस्टल के लिए 22 करोड़ का प्रोजेक्ट

रा¨जद्रा अस्तपाल प्रशासन द्वारा अस्पताल में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर आने वाले समय में नया नर्सिंग होस्टल बनाने का प्रपोजल भी है। अधिकारियों द्वारा मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 12 करोड़ व नर्सिंग होस्टल के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर सरकार को भेजा जा चुका है। दूसरी तरफ कॉलेज में काम करने वाले दर्जा 3 व 4 कर्मचारियों के क्वार्टरों की मरम्मत के लिए 25 करोड़, अस्पताल की रेनोवेशन के लिए 12 करोड़, शौचालय, सीवरेज लाइन के लिए 7 करोड़, सेंटर लैब के लिए 7 करोड़ 30 लाख, अस्तपाल में लिफ्ट के लिए 1 करोड़ 25 लाख व अस्पताल में नई मिशनरी के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट बनाकर राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। मेडिकल कॉलेज ने मांगे 16 करोड़

रा¨जद्रा अस्पताल के मेडिकल कॉलेज द्वारा भी कॉलेज की रेनोवेशन से लेकर विभिन्न सुविधाओं के लिए राज्य सरकार से करीब 16 करोड़ रुपये की मांग की है। कॉलेज उच्च अधिकारियों द्वारा बजट बनाकर सरकार को भेजा जा चुका है। बता दें कि कॉलेज की रेनोवेशन के लिए 11 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस की सीटों में हुई बढ़ोतरी, होस्टल व लाइब्रेरी को बनाने पर हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन द्वारा पैसा खर्च किया गया था। हालांकि सरकार द्वारा इनके लिए कॉलेज को करीब 60 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था लेकिन अभी तक पैसा जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर पैसे सेंक्शन हो चुके हैं। करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये देने बाकी है। जिसका बजट बनाकर भेजा जा चुका है। वहीं दूसरी ओर बर्न यूनिट के लिए 2 करोड़ 7 लाख रुपये का बजट तैयार कर भेजा जा चुका है। अस्पताल की सेहत सुविधाओं में सुधार लाने के लिए बजट तैयार किया गया था जो कि राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। बजट में न्यूकलियर मेडिसन डिपार्टमेंट स्थापित करने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की गई है। अगर यह डिपार्टमेंट यहां अस्पताल में स्थापित होता है तो मरीजों को काफी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर बजट मिलने से अस्पताल में आने वाले लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने में आसानी होगी।

बीएस बरोड़, एमएस रा¨जद्रा अस्पताल

chat bot
आपका साथी