विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर मनाया बाल दिवस

सरकारी स्कूल बठोनिया के विद्यार्थियों ने बाल दिवस पर रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन कर सबका मन मोह लिया। बाल दिवस पर प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से रंगबिरंगी दुनिया, फैशन परेड, संतुलित आहार पर आधारित नहीं सोच नाटक, लोक गीत, रचनात्मक क्रियाओं, बाल गीत गाकर मनमोहक छटा बिखेरी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 04:50 PM (IST)
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर मनाया बाल दिवस
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर मनाया बाल दिवस

संस, राजपुरा पटियाला

सरकारी स्कूल बठोनिया के विद्यार्थियों ने बाल दिवस पर रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन कर सबका मन मोह लिया। बाल दिवस पर प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से रंगबिरंगी दुनिया, फैशन परेड, संतुलित आहार पर आधारित नहीं सोच नाटक, लोक गीत, रचनात्मक क्रियाओं, बाल गीत गाकर मनमोहक छटा बिखेरी। कक्षा तीसरी की हरप्रीत, आरुषि, सत¨वदर, अंशिका, वंदना और संजना ने लोक गीतों, प्रदूषण की समस्या पर भाषण और कविताएं पेश कर समां बांधा। जशनप्रीत, लख¨वदर, कमलजीत, युवराज, सुमित और राहुल द्वारा समाजिक कृतियों पर आधारित नाटक पेश कर अभिभावकों को भावुक किया। कक्षा पांचवीं की लड़कियों का गिद्दा सबके मन को भाया। स्कूल इंचार्ज गीता रानी, हरप्रीत ¨सह और अमनदीप कौर ने इस अवसर पर प्रेरक कहानियां सुनाई।

chat bot
आपका साथी