पटियाला में इमीग्रेशन कंपनी के मालिक ने पत्नी व दो बच्चों सहित उठाया खौफनाक कदम

इमीग्रेशन कंपनी ELI के मालिक परमवीर ने शनिवार को अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित खुदकशी कर ली।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 09:11 PM (IST)
पटियाला में इमीग्रेशन कंपनी के मालिक ने पत्नी व दो बच्चों सहित उठाया खौफनाक कदम
पटियाला में इमीग्रेशन कंपनी के मालिक ने पत्नी व दो बच्चों सहित उठाया खौफनाक कदम

जेएनएन, पटियाला। लीला भवन स्थित एली इमीग्रेशन कंपनी का मालिक परमवीर गरंग (40) निवासी आदर्श नगर शनिवार सुबह 11 बजे कार में पत्नी दीपशिखा (35), बेटे सुशांत गरंग व बेटी लिजा गरंग को लेकर भाखड़ा नहर में कूद गया। 32 गोताखोरों की टीम ने आधे घंटे बाद जब चारों को नहर से निकाला तो उनकी मौत हो चुकी थी। सुशांत नर्सरी में और लिजा पहली कक्षा में डीएवी स्कूल में पढ़ते थे। पुलिस ने परमवीर के पिता केवल कृष्ण को मौके पर बुलाया, जिन्होंने शवों की शिनाख्त की।

भोले शंकर डाइवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि शनिवार सुबह पीआरटीसी वर्कशॉप साइड से नाभा की तरफ आती एक कार सीधे भाखड़ा नहर की ओर मुड़ी और नहर में गिर गई। इस पर गोताखोर तुरंत कार सवारों को बचाने के लिए नहर में कूदे, मगर इस बीच कार का शीशा टूट गया और कार पानी में डूब गई। नहर में से गोताखोर आशु मलिक को परमवीर का आइफोन मिला, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया।

उधर, डीएसपी (सिटी)-1 योगेश शर्मा ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि बिजनेस में किसी भी तरह की कमी नहीं थी। ऐसे में पारिवारिक कारणों को ही घटना का कारण माना जा रहा है। इस मामले में दो टीमें बनाई हैं, जो बच्चों के स्कूल, परमवीर के बिजनेस ऑफिस सहित जानकारों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी