ठगी करने के आरोपितों को सरकार भेजे जेल : अबलोवाल

पंजाब टूरिज्म और पनसीड के पूर्व चेयरमैन सुरजीत सिंह अबलोवाल ने कहा है कि पंजाब के किसानों को बीज घोटाले के जरिए करोड़ों की चपत लगाने के आरोपितों को कांग्रेस सरकार बचा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:09 AM (IST)
ठगी करने के आरोपितों को सरकार भेजे जेल : अबलोवाल
ठगी करने के आरोपितों को सरकार भेजे जेल : अबलोवाल

जेएनएन, पटियाला : पंजाब टूरिज्म और पनसीड के पूर्व चेयरमैन सुरजीत सिंह अबलोवाल ने कहा है कि पंजाब के किसानों को बीज घोटाले के जरिए करोड़ों की चपत लगाने के आरोपितों को कांग्रेस सरकार बचा रही है। इस कारण पूरे पंजाब के किसानों में रोष है। उन्होंनें कहा कि यदि सरकार वास्तव में किसानों की समस्याओं के प्रति संजीदा है तो इस घोटाले के दो आरोपितों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाए। इस मौके उनके साथ जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जसपाल सिंह कल्याण भी मौजूद थे।

अबलोवाल ने कहा कि अब यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि बीज घोटाले का मुख्य आरोपित कांग्रेस के एक सीनियर मंत्री का खास है और यह मंत्री ही सारी जांच को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हैरानी कि बात है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी आरोपित सरेआम घूम रहे हैं।

chat bot
आपका साथी