कल्चरल प्रोग्राम में बच्चों ने मचाई धमाल

भाषा विभाग में मां वीरा देवी म्यूजिकल एंड कल्चरल सोसायटी की तरफ से कल्चरल प्रोग्राम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 11:01 PM (IST)
कल्चरल प्रोग्राम में बच्चों ने मचाई धमाल
कल्चरल प्रोग्राम में बच्चों ने मचाई धमाल

जेएनएन, पटियाला : भाषा विभाग में मां वीरा देवी म्यूजिकल एंड कल्चरल सोसायटी की तरफ से कल्चरल प्रोग्राम करवाया। इसमें केके जुनेजा को मुख्य मेहमान आमंत्रित किया। प्रोग्राम में गीतकार और बच्चों ने डांस का जौहर दिखाकर वाहवाह लूटी। प्रधान दर्शन लाल गोयल ने बताया कि मां की याद में ट्रस्ट बनाई थी और हर साल उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देकर आत्मिक शांति की प्रार्थना की जाती है। विशेष तौर पर उपस्थित केके जुनेजा ने कहा कि हमें इस सोसायटी से सीख लेनी चाहिए और माता पिता को हमेशा याद रखना चाहिए। वहीं भगवान दास गुप्ता गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित रहे। प्रोग्राम में कलाकार सुभाष मलिक, परमजीत कौर, एके सूद, रोजी सरीन, मनजीत कौर, भूपेंद्र सिंह, अश्वनी मेहता, एलआर गुप्ता, भवनीश जुनेजा, दविदर पूरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी