नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों के वेतन में 18 फीसद का विस्तार

कोरोना वायरस (कोविड -19) की जंग लड़ रहे सेहत विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन के ठेका कर्मचारी वेतन वृद्धि और सेवाओं को रेगुलर करने पर 27 अप्रैल से पंजाब सरकार प्रति काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 06:09 AM (IST)
नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों के वेतन में 18 फीसद का विस्तार
नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों के वेतन में 18 फीसद का विस्तार

जेएनएन, पटियाला : कोरोना वायरस (कोविड -19) की जंग लड़ रहे सेहत विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन के ठेका कर्मचारी वेतन वृद्धि और सेवाओं को रेगुलर करने पर 27 अप्रैल से पंजाब सरकार प्रति काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट कर रहे थे। इस संबंधित सेहत मंत्री पंजाब ने एनएचएम इंप्लाइज यूनियन पंजाब के राज्य नेता अमरजीत सिंह स्टेट बॉडी सहित गत रात्रि अपनी रिहायश चंडीगढ़ में बुलाया। इस संबंधी और ज्यादा जानकारी देते राज्य प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने नेशनल हेल्थ मिशन अधीन काम करते 13500 कर्मचारियों के वेतन में 18 प्रतिशत अतिरिक्त विस्तार देकर वेतन बढ़ा दी गई जिसमें कर्मचारियों को मिलने वाला सालाना विस्तार 6 प्रतिशत भी शामिल है। इस पर यूनियन के नेताओं ने सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू, मिशन डायरेक्टर कुमार राहुल, डायरेक्टर एनएचएम परविदरपाल सिंह सिद्धू, डायरेक्टर फाइनांस नीरज सिगला और एचआर मैनेजर दीपशिखा का धन्यवाद किया। इस वृद्धि से बेशक कम वेतन वाले कर्मचारियों को बहुत ही कम फायदा हुआ है और उनमें निराशा पाई गई है। कम वेतन बढ़ने वाले कर्मचारियों के लिए सेहत मंत्री पंजाब ने कहा कि यदि एनएचएम कर्मचारी कोरोना की जंग में जीत जाते हैं और कोरोना को पंजाब में से मुकम्मल खत्म कर देते हैं तो इनाम के तौर पर उनकी सेवाओं को पहल के आधार पर रेगुलर किया जाएगा जिसके साथ उनकी निराशा भी दूर कर दी जाएगी। इस मौके डॉ. वाहिद, अवतार सिंह चीफ आर्गेनाईजर, डॉ. इंद्रजीत राणा, किरनजीत कौर, डॉ. हरनव सिद्धू (पैरामेडिकल यूनियन), रमनप्रीत कौर, मनिदर सिंह, रविन्द्र कुमार, सुखजीत सिंह, राजविदर कौर, जसवीर सिंह, डॉ. प्रियंका भंडारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी