वार्ड 44 का 45 लाख से होगा कायाकल्प

संस, पटियाला पिछले दस सालों से विकास की राह देख रहे वार्ड नंबर 44 के वासियों का अब कुछ राहत मिली ह

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 08:35 PM (IST)
वार्ड 44 का 45 लाख से होगा कायाकल्प

संस, पटियाला

पिछले दस सालों से विकास की राह देख रहे वार्ड नंबर 44 के वासियों का अब कुछ राहत मिली है। विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख नगर निगम ने शहर में भर में विकास कार्य वार्ड - वार्ड शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी के तहत रविवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता भगवान दास जुनेजा वार्ड सड़क निर्माण का नींच पत्थर रख काम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जुनेजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल एवं भाजपा की संयुक्त सरकार निष्पक्ष होकर प्रदेश भर में विकास कार्य कर रही है। वहीं सरकार हर धर्म समुदाय का पूरा सम्मान करती है। यहीं वजह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल ने मुख्यमंत्री धार्मिक दर्शन यात्रा शुरू कर उन जरूरतमंद लोगों को धार्मिक स्थानों के दर्शन करने ले जा रही है जो आर्थिक तंगी की वजह से यात्रा नहीं कर सकते हैं। ऐसे लोगों को मुफ्त यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 44 में आती झूरां वाली गली, गवाला गली, कल्लर कॉलोनी, जय जवान कॉलोनी की समूह सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 45 लाख रुपये का फंड नगर निगम की ओर से पास किया गया। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगर सड़क निर्माण में इससे अधिक खर्च आएगा तो अरितिक्त फंड जारी करवाया जाएगा। इस मौके पर वार्ड पार्षद सीला देवी के सुपुत्र गो¨बद वेद ने भगवान दास एवं उनके बेटे हरपाल जुनेजा का भव्य स्वागत किया और कहाकि पार्टी ने अब वार्ड में एक पार्टी कार्यालय खोला दिया है। अब वार्ड के किसी भी व्यक्ति को कोई तंगी परेशानी है, वे ऑफिस में आकर अपनी समस्या बता सकता हैं। उन्होंने कहाकि वार्ड में किसी के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी