सहायक मंडल अभियंता से मिला यूआरएमयू का वफद

उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) का शिष्टमंडल ब्रांच सचिव मंगतराम सैनी व अध्यक्ष हरजिद्र कुमार की अध्यक्षता में सहायक मंडल अभियंता से मिला। उन्हें रेलवे कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस दौरान शिष्टमंडल ने सहायक मंडल अभियंता को बताया कि पहले से धारीवाल सेक्शन के कर्मचारियों का लागू हो चुका ड्रेस अलाउंस तुरंत दिया जाए। सहायक मंडल अभियंता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस संबंधी उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का शीघ्र समाधान करवाएंगे। इन मांगों को लेकर हुई चर्चा -ट्रेकमेनों की अपग्रेडिग को कितने समय में लागू किया जाएगा बताया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:52 AM (IST)
सहायक मंडल अभियंता से मिला यूआरएमयू का वफद
सहायक मंडल अभियंता से मिला यूआरएमयू का वफद

जागरण संवाददाता, पठानकोट : उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) का शिष्टमंडल ब्रांच सचिव मंगतराम सैनी व अध्यक्ष हरजिद्र कुमार की अध्यक्षता में सहायक मंडल अभियंता से मिला। उन्हें रेलवे कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस दौरान शिष्टमंडल ने सहायक मंडल अभियंता को बताया कि पहले से धारीवाल सेक्शन के कर्मचारियों का लागू हो चुका ड्रेस अलाउंस तुरंत दिया जाए। सहायक मंडल अभियंता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस संबंधी उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का शीघ्र समाधान करवाएंगे।

इन मांगों को लेकर हुई चर्चा

-ट्रेकमेनों की अपग्रेडिग को कितने समय में लागू किया जाएगा बताया जाए।

-प्रत्येक गैंग में यहां पर मेट और की-मैन नहीं है, उसकी बहाली की जाए।

-गेटमैन को सप्ताह में दो रेस्ट या उसका ओवरटाइम दिया जाए तथा उसका ड्यूटी रोस्टर जारी किया जाए।

-रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक पुराने क्वार्टर टाइप-1 को तोड़कर टाइप-2 बनाया जाए और यह बताया जाए कि एडीईएन सब डिवीजन के तहत कितने क्वार्टर टाइप-1 हैं।

-यदि ट्रेकमैन से आरटीजन का काम लेना है तो उसको उसका पूरा बनता लाभ दिया जाए।

-हर एसएसई पे-वे के अंदर लौहार, हैमरमैन, वेल्डर, वेटर खलासी, इलैक्ट्रिक वैल्डर, कारपेंटर की सिलैक्शन करके उनको ट्रेनिग देकर काम पर भेजा जाए ताकि रेलवे की सुरक्षा में कोई कमी न आए।

-धारीवाल सैक्शन में दीनानगर, पनियाड़, गुरदासपुर, सोहल, धारीवाल, छीना, शूगर मिल, बटाला, जयंतीपुर, कत्थूनंगल व वेरका क्वाटरों की बहुत बुरी हालत है। इनको तुरंत सहा करवाया जाए।

-गेटमैनों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा जंगले लगाए जाएं तथा गेटों पर पीने का पानी, बिजली व शौचालय बनाने का कार्य किया जाए।

- जिन ट्रेकमेनों और गेटमैनों की बदली की दरख्बास्त लगी हुई है उनके जल्दी से आदेश किए जाएं।

chat bot
आपका साथी