हिदू बैंक की कमान डीसी के हाथ

हिदू को-ऑपरेटिव बैंक की कमान अब डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा के हाथ रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:10 AM (IST)
हिदू बैंक की कमान डीसी के हाथ
हिदू बैंक की कमान डीसी के हाथ

संवाद सहयोगी, पठानकोट : हिदू को-ऑपरेटिव बैंक की कमान अब डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा के हाथ रहेगी। बैंक को नई उर्जा देने के लिए पंजाब को-ऑपरेटिव सोसायटी ने उन्हें प्रबंधक की कमान सौंपी है। डीसी के पद पर तैनात होने के बाद करीब 150 डिफाल्टरों से करोड़ों रुपये की रिकवरी वसूली की जाएगी। को-ऑपरेटिव सोसाइटी का यह कदम रिकवरी कार्य में लगने वाले विराम के बाद उठाया गया है। जिलाधीश गुरप्रीत खैहरा ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बैंक के प्रत्येक डिफाल्टर पर सख्ती की जाएगी तथा उपभोक्ताओं को उनकी पाई-पाई वापस दिलाई जाएगी। एक साल पहले लगाई गई थी रोक

एक साल पहले से हिदू को-ऑपरेटिव बैंक पर 80 करोड़ रुपये के एनपीए होने के बाद आरबीआइ ने सर्कुलर 90 हजार खाता धारकों तथा 15 हजार शेयर होल्डरों के पैसे की निकासी पर रोक लगा दी गई थी। बैंक को इस स्थिति तक पहुंचाने में जहां एक ओर शहर के दस बड़े राइसजादों ने करोड़ों रुपये दबा लिए थे वहीं दूसरी ओर इनके साथ ही 170 के लगभग अन्य डिफाल्टरों ने भी बैंक प्रबंधन की ओर से कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी बैंक का लोन वापस नहीं किया। लगातार पैसा निकलने, कर्मियों की भर्ती के कारण बढ़ते वेतन के दबाव के कारण बैंक के हालात बद से बदतर होते चले गए जिसके बाद आरबीआई ने इस पर रोक लगा दी। उठाए जाएंगे उचित कदम : डीसी

डीसी गुरप्रीत खैहरा ने बैंक का बतौर प्रबंधक मनोनीत किए जाने की बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके तहत उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जल्द से जल्द बैंक को पांव पर लाया जाए। इसके लिए जल्द ही वह बैंक के समस्त स्टाफ से मीटिग करेंगे तथा वर्तमान हालात संबंधी जानकारी लेंगे। इसके बाद बैंक को खड़ा करना के लिए जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत पड़ी, उठाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी