जिले के 300 स्कूल इसी सेशन में बनेंगे स्मार्ट

शिक्षा विभाग के ब्लॉक मुख्यालय घरोटा में 3 क्लस्टरों के 29 स्कूलों का स्मार्ट स्कूल को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 06:36 AM (IST)
जिले के 300 स्कूल इसी सेशन में बनेंगे स्मार्ट
जिले के 300 स्कूल इसी सेशन में बनेंगे स्मार्ट

संवाद सहयोगी, घरोटा : शिक्षा विभाग के ब्लॉक मुख्यालय घरोटा में 3 क्लस्टरों के 29 स्कूलों का स्मार्ट स्कूल को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सीएचटी तिलक राज ने की। जबकि, मुख्यातिथि के रूप में बीपीईओ सुनीता शर्मा उपस्थित हुई। सेमिनार में घरोटा, जंगल भवानी, परमानंद के मुख्यध्यापक, अध्यापक, पंच, सरपंच और एसएमसी कमेटी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सेमिनार में विशेष तौर पर कोआर्डिनेटर केवल कृष्ण, सहायक कोआर्डीनेटर संजीव मनी उपस्थित थे। बीपीईओ घरोटा सुनीता शर्मा ने शिक्षा के महत्व, स्मार्ट स्कूल, वर्तमान समय की चुनौतियां और शिक्षा विभाग के लक्ष्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिले के 57 स्कूल स्मार्ट बनाए जा चुके हैं। जबकि, बाकी 300 के करीब स्कूलों को इस सैशन के भीतर स्मार्ट स्कूल का दर्जा दे दिया जाएगा। कोआर्डिनेटर केवल कृष्ण, सहायक कोआर्डीनेटर संजीव मनी ने पंचायत और एसएमसी कमेटी को अपील की कि वह स्कूलों की दशा के सुधार हेतु आगे आए। इस मौके पर एससमसी कमेटी और पंचों, सरपंचो ने भी पेश आ रही समस्याओं व सुधार लाने हेतु प्रश्न उत्तर किए। इस मौके पर तिलक राज, सरपंच गुरनाम सिंह छीना, राजू शाह, सुमन जोशी, गुलशन सयाल, राकेश कुमार, सुनील कुमार, नीरज सिंह, राकेश, कमलेश, रीतू, रजनी, नरेश कुमारी समेत अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी