सांझ केंद्र में सुविधाओं के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई

सुजानपुर थाना परिसर में बने सांझ केंद्र में लोगों को 43 प्रकार की सुविधाएं मिल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 10:44 PM (IST)
सांझ केंद्र में सुविधाओं के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई
सांझ केंद्र में सुविधाओं के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर थाना परिसर में बने सांझ केंद्र में लोगों को 43 प्रकार की सुविधाएं मिल रहे हैं। इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया इस सांझ केंद्र में थाना सुजानपुर, थाना शाहपुर कंडी, थाना धारकला के अधीन आते गांव और कस्बे के लोग पंजाब सरकार की दी गई इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के ऑनलाइन नंबर दिया गया है, ताकि लोग अपने घर से अप्लाई कर सकें। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोग किसी भी कार्य के लिए सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सांझ केंद्र में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सांझ केंद्र में लाइसेंस रिन्यू, चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, एफआइआर की नकल, लाउडस्पीकर की मंजूरी, पुलिस वेरिफिकेशन, सहित 43 सुविधाएं दी जा रही हैं। इस अवसर पर ओपिदर कुमार, अमरवीर इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी