आपका खांसी, जुकाम और बुखार जरूरी नहीं कोरोना ही हो

शहीद देवेंद्र सिंह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में एसएमओ डॉ नीरू शर्मा की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के बारे में मरीजों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 10:24 PM (IST)
आपका खांसी, जुकाम और बुखार जरूरी नहीं कोरोना ही हो
आपका खांसी, जुकाम और बुखार जरूरी नहीं कोरोना ही हो

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : शहीद देवेंद्र सिंह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में एसएमओ डॉ नीरू शर्मा की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के बारे में मरीजों को जागरूक किया। डॉ नीरू शर्मा ने बताया कि हाथों को अच्छी तरह धोकर ही खाना वगैरह खाएं। अगर किसी को सूखी खांसी के साथ तेज बुखार आता है तो इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र में अपना चेकअप करवाएं। जरूरी नहीं है कि बुखार और खांसी वाला व्यक्ति ही कोरोना से पीड़ित है। मौसम के बदलाव से भी इस प्रकार के लक्षण आम लोगों में देखने को मिलते हैं। इसलिए स्वास्थ्य जांच जरूरी है। लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए और अफवाहों से बचना चाहिए। मौके पर एएनएम विमला देवी, सरबजीत कौर, सीमा, पुष्प लता, प्रवीण सैनी, गौरव, अभिषेक, गुलाब सिंह, मनदीप, अभिनीत, अक्षय महाजन, संगीता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी