नगर कौंसिल में 6.77 करोड़ के प्रस्ताव पेश हलके पर खर्च होंगे 24.80 लाख रुपये

नगर कौंसिल सुजानपुर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:22 PM (IST)
नगर कौंसिल में 6.77 करोड़ के प्रस्ताव पेश  हलके पर खर्च होंगे 24.80 लाख रुपये
नगर कौंसिल में 6.77 करोड़ के प्रस्ताव पेश हलके पर खर्च होंगे 24.80 लाख रुपये

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : नगर कौंसिल सुजानपुर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर वर्ष 2019-20 के बजट के प्रस्ताव पेश किए गए। नगर कौंसिल के प्रधान रूप लाल ने बताया कि कौंसिल की ओर से वर्ष 2019-20 के लिए 6 करोड़ 77 लाख का बजट पेश किया गया है। वर्ष 2019-20 नगर कौंसिल को 6 करोड़ 76 लाख 16000 आमदन होने का अनुमान है। इसमें से प्रॉपर्टी टैक्स से 16.44 लाख रुपये, रेंट से 3.30 लाख रुपये, तहबाजारी से तीन लाख, विज्ञापन कर से 672000, लाइसेंस से 10 लाख, एप्लीकेशन फीस से 12 .10 लाख, वाटर रेंट 8.50 लाख, एक्साइज ड्यूटी से 75 लाख रुपये, चुंगी से 4.96 करोड़ रुपये, जायदाद की बिक्री से 35 लाख व अन्य स्त्रोतों से 19 लाख रुपये की आमदन होने का अनुमान है। वहीं, इसमें से 3.61 करोड़ 79 लाख के विकास कार्य करवाए जाएंगे। 2.70 करोड़ रुपये अमले पर खर्च किए जाएंगे। 24 लाख 80 हजार हलके पर खर्च होगा। इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी विजय सागर, काउंसिल उपप्रधान डॉ. अविनाश डोगरा पार्षद सुरिदर मन्हास, मनीषा पठानिया, अंजू बाला ,जगदीश राज ,महेंद्र बाली, अनुराधा बाली, कृष्णा देवी, अमरजीत कौर ,सुरिदर वर्मा ,तिलक राज शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी