विज ने क्षेत्रों का दौराकर बांटे विकास के चेक

विधायक अमित विज ने सबसे पहले तलवाड़ा जट्टां का दौरा किया। इसके बाद स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर में माई भागो स्कीम के तहत 11वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 54 लड़कियों को साइकिल वितरित किए, फिर मोहल्ला भदरोया में बनी पार्क की दीवार का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर पांच लाख देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्क में नए झूले व रोशनी का भी उचित प्रबंध किया जाएगा ताकि सुबह सैर करने वालों को अंधेरे का सामना न करना पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 08:24 PM (IST)
विज ने क्षेत्रों का दौराकर बांटे विकास के चेक
विज ने क्षेत्रों का दौराकर बांटे विकास के चेक

जागरण संवाददाता, पठानकोट : विधायक अमित विज ने सबसे पहले तलवाड़ा जट्टां का दौरा किया। इसके बाद स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर में माई भागो स्कीम के तहत 11वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 54 लड़कियों को साइकिल वितरित किए, फिर मोहल्ला भदरोया में बनी पार्क की दीवार का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर पांच लाख देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्क में नए झूले व रोशनी का भी उचित प्रबंध किया जाएगा ताकि सुबह सैर करने वालों को अंधेरे का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि पार्क को जाने वाले रास्ते को चौड़ा भी किया जाएगा। पार्क का उद्घाटन करने के बाद वह सीधे वार्ड 5 पहुंचे व वहां सीवरेज लाइन व नालियों के लिए 4.85 लाख का चेक वितरित किया। सायं चार बजे वह सिविल अस्पताल एरिया में पहुंचे व गंदे पानी के निकासी के लिए बनाए नाले की निकासी को देखा। उन्होंने कहा कि पुराने शहर का अधिकतर बरसात का पानी इसी नाले से निकलता है इसलिए इसकी मरम्मत का जो थोड़ा काम रह गया है उसे पहल के आधार पर करवाया जाए। उनके साथ पीपीसीसी सचिव व सीनियर पार्षद विभूती शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रोहित कोहली, पूर्व पार्षद अजय कुमार, बबली शर्मा, रजत शर्मा, अर्जुन ठाकुर आदि मौजूद थे। विधायक विज ने कहा कि तलवाड़ा जट्टां व ¨सबली के बीच बनने वाले पुल के बाद कम से कम तीस गांवों का पैंतीस किलोमीटर सफर कम हो जाएगा। क्षेत्रवासियों की पुल बनाने की लंबे समय से मांग चली आ रही थी जिसे पंजाब की कैप्टन सरकार ने पूरा कर चुनावी वादा पूरा किया है। विधायक ने कहा कि 15 फरवरी को सुबह 11 बजे सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ पुल का उद्घाटन करेंगे।

chat bot
आपका साथी