शहर के छोटे मार्ग भी अवैध पार्किग की चपेट में

अवैध पार्किंग की समस्या शहर में कोई नई समस्या नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 11:02 PM (IST)
शहर के छोटे मार्ग भी अवैध पार्किग की चपेट में
शहर के छोटे मार्ग भी अवैध पार्किग की चपेट में

संस, पठानकोट : अवैध पार्किंग की समस्या शहर में कोई नई समस्या नहीं है। शहर के मुख्य मार्गों पर यह समस्या आम देखने को मिलती है लेकिन परेशानी तब और भी बढ़ जाती है जब शहर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ अन्य छोटे मार्गों पर भी अवैध पार्किंग कर दी जाती है। अवैध रूप से खड़े यह वाहन पहले से ही चौड़ाई में कम इन सड़कों को और भी तंग कर देते हैं। इसके बाद यहां से गुजरने वाले वाहनों को कई बार दिक्कत पेश आती है। ऐसा कोई एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसे रोड हैं जहां पर इसी तरह से अवैध रूप से वाहन पार्क किए गए हैं। इनमें कुछ वाहन चालक दुकानों आदि में जाते समय अपने वाहन इन सड़कों पर खड़े कर रहे हैं तो कई लोगों के घर यहां स्थित होने के कारण वह अपने घर के बाहर सड़क पर ही अपने वाहन पार्क कर देते हैं। कुछेक लोगों ने तो वाहन यलो लाइन के अंदर ही खड़े किए हैं लेकिन अधिकतर वाहन येलो लाईन के बाहर ही दिखाई देते हैं। ऐसे में यहां पर समस्या होना वाजिब है। कई बार दोनों तरफ से चौपहिया वाहन आ जाने से यहां पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है।

काबिलेगौर हो कि शहर की प्रमुख सड़कें तो लंबे समय से अवैध पार्किंग का बोझ झेल रहीं है लेकिन अब छोटी सड़कों पर भी यह बोझ आने लगा है। चाह शहर का अधिकतर ट्रैफिक मुख्य सड़कों पर ही रहता है लेकिन यह ट्रैफिक इन छोटी सड़कों से निकल कर ही मुख्य सड़कों तक पहुंचता है। मुख्य सड़कों को छोड़ दें तो यह छोटी सड़कें भी अवैध पार्किंग से अछूती नहीं हैं। इन सड़कों में काली माता मंदिर रोड, मिशन रोड, भदरोया रोड, इंदिरा कॉलोनी को जाता रोड आदि शामिल है। इसके अलावा डल्हौजी रोड से ओल्ड मिशन रोड को जोड़ने वाले मार्ग एंव डल्होजी रोड को सैली रोड से जोड़ने वाले छोटे मार्ग भी अवैध पार्किंग की चपेट में हैं। अधिकतर छोटी सड़कें रिहायशी क्षेत्रों में हैं। इन सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों में से अधिकतर स्थानीय लोगों के ही वाहन हैं। भदरोया रोड पर ही देख लें तो भारी संख्या में यहां कोठियों के बाहर वाहन खड़े रहते हैं जिसकी वजह से रोड तंग हो जाती है और कई बार वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत होती है। समस्या इसलिए भी गंभीर हो जाती है क्योंकि यह छोटे मार्ग ¨सगल लेन ही हैं। यहां पर एक ही लेन पर ट्रैफिक चलता है। ऐसे में जब सड़क के दोनों तरफ अवैध वाहन पार्क होंगे तो स्वाभाविक रूप से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत तो आएगी ही।

chat bot
आपका साथी