सेहत कर्मचारी लोगों को बचाने के लिए 24 घंटे निभा रहे अपनी जिम्मेदारी: एसएमओ घरोटा

कोरोना वायरस को विश्व स्तर पर महामारी घोषित किए जाने के बाद जहां सिविल प्रशासन बचाव कार्यों में लगातार मैदान में डटा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 10:52 PM (IST)
सेहत कर्मचारी लोगों को बचाने के लिए 24 घंटे निभा रहे अपनी जिम्मेदारी: एसएमओ घरोटा
सेहत कर्मचारी लोगों को बचाने के लिए 24 घंटे निभा रहे अपनी जिम्मेदारी: एसएमओ घरोटा

संवाद सहयोगी, घरोटा : कोरोना वायरस को विश्व स्तर पर महामारी घोषित किए जाने के बाद जहां सिविल प्रशासन बचाव कार्यों में लगातार मैदान में डटा हुआ है। वहीं सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए चौबीसों घंटे मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। सीएचसी घरोटा जोकि जिला पठानकोट का सबसे बड़ा ब्लॉक है। इस ब्लॉक में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बिदु गुप्ता के नेतृत्व में हेल्थ वर्कर की टीमें घर-घर जाकर लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं। बाहर से आए लोगों को घरों में एकांतवास में रहने के लिए अपील कर रही हैं। साथ ही उनके हाथों पर मुहर भी लगा रहे हैं। डॉ बिदु गुप्ता ने बताया कि मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर जोकि अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात एक करते हुए लोगों की सेवा में तैनात हैं। जबकि आम जनता कोरोना वायरस के डर से किसी भी व्यक्ति को मिलने से परहेज कर रही हैं। इस मौके ब्लॉक एजुकेटर अफसर भूपेंद्र सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा, वर्कर सिकंदर सिंह, कमलप्रीत सिंह, विक्रमजीत, हरप्रीत, प्रदीप, रंजीत, हरदीप, गुरपिदर सिंह, शरणजीत, सुखविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी