खांसी और जुकाम होने पर स्वस्थ लोगों से दूरी बनाएं

तारागढ़ के गांव भटोया में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 10:37 PM (IST)
खांसी और जुकाम होने पर स्वस्थ लोगों से दूरी बनाएं
खांसी और जुकाम होने पर स्वस्थ लोगों से दूरी बनाएं

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : तारागढ़ के गांव भटोया में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। एसएमओ डॉ रविकांत के नेतृत्व में सीएचसी तारागढ़ के इंचार्ज डॉक्टर विकास मन्हास के नेतृत्व में एनसीडी स्क्रीनिग कैंप में जांच की। स्टाफ ने लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की और कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी दी।

डॉ. सुभाष और डॉ. विकास मन्हास ने शुगर और ब्लड प्रेशर मरीजों को अपने खानपान पर ध्यान देने के लिए और हर रोज सुबह सैर करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. रविकांत ने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को खांसी, सांस फूलना, जुकाम, बुखार हो तो उसे हाथ नहीं मिलाना चाहिए और उससे एक मीटर की दूरी पर रहना चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक एजुकेटर सृष्टा देवी, एलएचबी उषा सैनी, हेल्थ इंस्पेक्टर कुलविदर सिंह, हेल्थ वर्कर मनदीप सिंह, सीएचओ गुरमीत कौर, ठेकेदार रमेश सैनी और गांव के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी