कैंप में 40 विद्यार्थियों के बनाए ड्राइविंग लाइसेंस

विद्या एजुकेशन सोसायटी ने विजय पासी के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट कार्यालय के सहयोग से कैंप लगाकर विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 06:12 AM (IST)
कैंप में 40 विद्यार्थियों के बनाए ड्राइविंग लाइसेंस
कैंप में 40 विद्यार्थियों के बनाए ड्राइविंग लाइसेंस

जागरण संवाददाता, पठानकोट : विद्या एजुकेशन सोसायटी ने विजय पासी के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट कार्यालय के सहयोग से कैंप लगाकर विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाए। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि बीते दिनों स्कूलों में लगाए गए कैंपों में आवेदन फार्म भरने वाले विद्यार्थियों के आज ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करवाकर उनके लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाए, साथ ही उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सोसायटी समय-समय पर ऐसे कैंप लगाकर विद्यार्थियों के ड्राइविग लाइसेंस बनवा रही है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि जब तक उनके बच्चों के ड्राइविग लाइसेंस नहीं बनते, तब तक उन्हें वाहन चलाने न दें। इस अवसर पर अवतार अबरोल, जगदीश कोहली, अनुराग वाही, विष्णु दत्त, नीरज शर्मा, लोकेश, हीरा, मनोज, सुशील, तरुण, रजनीश कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी