यू डायस सर्वे रिपोर्ट न भेजने पर 61 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस

जिला पठानकोट के 790 सरकारी प्राइवेट तथा ऐडिड स्कूलों में से 61 स्कूलों द्वारा यू-डायस सर्वे रिपोर्ट न भेजने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों को नोटिस जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि वह आज ही इस कार्य को पूरा करने के बाद नोटिस का जवाब अपने संबंधित ब्लाक शिक्षा कार्यालय में जमा करवाएं। साथ ही स्पष्ट किया गया कि यू-डायस का कार्य इन टाइम न करने के लिए कारण भी बताना होगा। ये नोटिस जिला पठानकोट के ब्लाक नम्बर-1 2 व 3 के अधीन आते स्कूलों को जारी किए गए हैं। ...................................

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 06:14 AM (IST)
यू डायस सर्वे रिपोर्ट न भेजने पर 61 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस
यू डायस सर्वे रिपोर्ट न भेजने पर 61 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिला 61 सरकारी, प्राइवेट तथा एडिड स्कूलों का यू-डायस सर्वे रिपोर्ट न मिलने पर जला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि वह आज ही इस कार्य को पूरा करने के बाद नोटिस का जवाब अपने संबंधित ब्लाक शिक्षा कार्यालय में जमा करवाएं। साथ ही स्पष्ट किया गया कि यू-डायस का कार्य इन टाइम न करने के लिए कारण भी बताना होगा। ये नोटिस जिला पठानकोट के ब्लॉक नम्बर-1, 2 व 3 के अधीन आते स्कूलों को जारी किए गए हैं। इनमें से 38 स्कूल प्राइवेट, 21 स्कूल सरकारी प्राइमरी और दो मिडल स्कूल शामिल हैं।

सरकारी स्कूल

सरकारी प्राइमरी स्कूल सिंबल, सरकारी प्राइमरी स्कूल गुगरां, सरकारी प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल बहादुरपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल रमकालवां, सरकारी प्राइमरी स्कूल फत्तो चक्क, सरकारी प्राइमरी स्कूल किलपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल लसाइन, सरकारी प्राइमरी स्कूल मान सिंह पुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल भटवां, सरकारी प्राइमरी स्कूल नलोह, सरकारी प्राइमरी स्कूल सुजानपुर, आर्मी स्कूल पठानकोट, सरकारी मिडल स्कूल फंगतोली, सरकारी प्राइमरी स्कूल हयाती चक्क, सरकारी प्राइमरी स्कूल नाजोवाल, सरकारी मिडल स्कूल अखरोटा, सरकारी प्राइमरी स्कूल लाहड़ी बाबियां, सरकारी प्राइमरी स्कूल लाहड़ी कलस्टर धोबड़ा, सरकारी प्राइमरी स्कूल परिहाल लाहड़ी, सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्सी बहलादपुर, सरकारी प्राइमरी स्कूल भूर, सरकारी प्राइमरी स्कूल बजरी कंपनी, पठानकोट। प्राइवेट स्कूल 38 23

मॉर्डन स्कूल थड़ा उपरलां, कलोडियन इंटरनेशनल स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल घो, सेंट जोन स्कूल माधोपुर कैंट, सोढ़ी मॉर्डन स्कूल थरियाल, एवरग्रीन मॉडर्न स्कूल करोली, शिवालिक मॉडर्न स्कूल करोली, आरडी विद्या मंदिर स्कूल कैलाशपुर, राष्ट्रीय मॉर्डन स्कूल माधोपुर, संत प्रेम सिंह पब्लिक स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल घरोटा, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल फरीदानगर, स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल बनीलोधी, एमएस मॉडर्न स्कूल शेरपुर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल परिहाल लाहड़ी, नरचर इंटरनेशनल स्कूल कोटली मुंगला, हॉलीवुड स्कूल पठानकोट, सैनिक पब्लिक स्कूल पठानकोट, स्वामी प्रकाशानंद स्कूल पठानकोट, टैगोर पब्लिक स्कूल पठानकोट, किगडम एंड डिवाइन कैंडल स्कूल पठानकोट, एनएनके स्कूल पठानकोट, एचआरपी पब्लिक स्कूल रामशरण स्कूल पठानकोट, न्यू ऐरा बौद्धिक स्कूल लमीनी, साई मौर्या पब्लिक स्कूल नंगल भूर, प्रभात पूजा मॉडर्न स्कूल मामून, स्वामी विवेकानंद बघार, हिमगिरी स्कूल पठानकोट, डेनियल पब्लिक स्कूल पठानकोट, अरविद एमएस स्कूल पठानकोट, लॉटस फ्लावर स्कूल पठानकोट के अलावा बंगल बधानी, त्रेहटी, रत्नगढ़, कौंतलपुर, राजिंद्र नगर और पठानकोट सिटी का एक-एक प्राइवेट स्कूल शामिल है। नोटिस का जवाब न देने पर होगी कार्रवाई : जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि जिन स्कूलों की ओर से यू डायस सर्वे का कार्य पूरा नहीं किया गया, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इन सभी स्कूलों को नोटिस का जवाब देना अनिवार्य हैं जिन स्कूलों द्वारा जवाब नहीं दिया जाएगा, उनसे ये समझा जाएगा कि उन्हें विभाग की कोई परवाह नहीं है। इसके बाद विभागीय स्तर पर इन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी