वेलेंटाइन डे के लिए युवा प्रेमी जुटे खरीदारी में

नवांशहर वेलेंटाइन डे का इंतजार दुनिया भर में प्रेमियों को रहता है। हर साल वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इसकी तैयारियों के लिए विशेष रूप से युवा वर्ग में काफी उत्साह रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 05:58 AM (IST)
वेलेंटाइन डे के लिए युवा प्रेमी जुटे खरीदारी में
वेलेंटाइन डे के लिए युवा प्रेमी जुटे खरीदारी में

संवाद सूत्र, नवांशहर

वेलेंटाइन डे का इंतजार दुनिया भर में प्रेमियों को रहता है। हर साल वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इसकी तैयारियों के लिए विशेष रूप से युवा वर्ग में काफी उत्साह रहता है। इसे लेकर शहर में भी युवाओं में काफी जोश व उत्साह है। मगर, इस बार वेलेंटाइन रविवार को है और अधिकतर युवा व प्रेमी इस दौरान घर पर ही रहेंगे। इसके बावजूद युवाओं में वेलेंटाइन को लेकर जोश बरकरार है। उन्हें शहर के कई पार्को व रेस्तराओं में एकसाथ देखा जा सकता है। वेलेंटाइन का इतना ज्यादा क्रेज है कि युवा वर्ग इसे एक सप्ताह से लगातार विभिन्न दिवसों के रूप में लगातार मनाते आ रहे हैं। ऐसे में गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर खरीदारों की रौनक देखी जा सकती है।

इसके मद्देनजर शहर के सभी बाजारों में शनिवार को चहल-पहल देखने को मिली। प्रेमी अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने के लिए दुकानों पर गिफ्ट आइटम खरीदते दिखे। वहीं नवविवाहिताएं व महिलाएं भी अपने पतियों के लिए गिफ्ट खरीद रही थीं। शहर के मुख्य बाजार कोठी रोड, गीता भवन रोड, रेलवे रोड के दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर वेलेंटाइन गिफ्ट के लिए खास सजावट कर रखी है।

प्रेमी एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक के रूप में छोटे-बड़े गिफ्ट के अलावा लाल गुलाब की खरीदारी में भी जुटे रहे। इसी कड़ी में शहर में विभिन्न दुकानों पर बड़ी संख्या में चॉकलेट की भी खूब बिक्री हो रही है। कुछ युवाओं ने नाम न बताते हुए कहा कि वे रविवार को वेलेंटाइन होने के कारण शनिवार को ही अपने दोस्तों व प्रमिकाओं को गिफ्ट व चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी