स्लेमपुर स्कूल में यादगारी गेट का किया उद्घाटन

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में दानी सज्जनों के सहयोग से नए बने स्वर्गीय गुरदेव सिंह कंग यादगारी गेट का उद्घाटन समाजसेवी मनजीत सिंह कंग ने की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:48 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:06 AM (IST)
स्लेमपुर स्कूल में यादगारी गेट का किया उद्घाटन
स्लेमपुर स्कूल में यादगारी गेट का किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में दानी सज्जनों के सहयोग से नए बने स्वर्गीय गुरदेव सिंह कंग यादगारी गेट का उद्घाटन समाजसेवी मनजीत सिंह कंग ने की। उन्होंने कहा कि आज गांवों के लोग अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित होते जा रहे हैं। अगर विदेशों में बैठे एनआरआइ खुद अपने गांवों की डिस्पेंसरियों और स्कूलों की जिम्मेदारी संभाल लें तो गांवों में से भी सौ फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्र निकलकर देश की सेवा कर सकेंगे। कंग ने स्लेमपुर स्कूल के आ रहे अच्छे नतीजों के लिए स्कूल प्रमुख तीर्थ सिंह भटोआ और स्कूल के अध्यापकों को बधाई दी अपने एनआरआइ भाइयों द्वारा 21 हजार रुपये की सहायता दी। इस मौके पर सरपंच धरमिदर सिंह, जत्थेदार हरी सिंह, जत्थेदार प्रीतम सिंह, कर्म सिंह, गुरमीत सिंह कंग, रणजीत सिंह, सतपाल सिंह, संजीव अत्तरी, कुलतार सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी