सरकारी एलीमेंट्री स्कूल को भेंट किए दो कंप्यूटर

सरकारी एलीमेंट्री स्कूल हप्पोवाल को स्मार्ट स्कूल बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 03:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 03:33 PM (IST)
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल को भेंट किए दो कंप्यूटर
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल को भेंट किए दो कंप्यूटर

जेएनएन, बंगा : सरकारी एलीमेंट्री स्कूल हप्पोवाल को स्मार्ट स्कूल बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के एनआरआइ गुरशरण सिंह कंदोला ने स्कूल को दो आधुनिक कंप्यूटर भेंट करते समय यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने की जरूरत को पूरा किया जाएगा। स्कूल कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह कंदोला ने कहा कि पहले भी कंदोला परिवार ने स्कूल को एक लाख रुपये कि राशि भेंट की है। स्कूल की नुहार बदली जाएगी। उन्होंने गांव हप्पोवाल के लोगों से अपील कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ही दाखिल करवाएं। स्कूल का मेहनती स्टाफ बच्चों को पूरी लगन से कंप्यूटर शिक्षा देगा। इस अवसर पर हरदीप राय, शालिनी, हरदीप कौर, नरिदर रत्तू, हरमिदर  कौर सरपंच, कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच ज्ञान चंद, मलकीत सिंह, सुरिदर सिंह, मनदीप कौर, बलबीर कौर आदि उपस्तिथ थे।

chat bot
आपका साथी