गुरु नानक मिशन स्कूल जीती ओवरऑल ट्रॉफी

बंगा के गुरु नानक मिशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाहां कलेरां के विद्यार्थियों ने करतारपुर के माता गुजरी जी खालसा कॉलेज में करवाई गई प्रदेश स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 04:54 PM (IST)
गुरु नानक मिशन स्कूल जीती ओवरऑल ट्रॉफी
गुरु नानक मिशन स्कूल जीती ओवरऑल ट्रॉफी

जेएनएन,बंगा : बंगा के गुरु नानक मिशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाहां कलेरां के विद्यार्थियों ने करतारपुर के माता गुजरी जी खालसा कॉलेज में करवाई गई प्रदेश स्तरीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। गुरु नानक मिशन मेडिकल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ढाहां कलेरां के प्रधान हरदेव सिंह काहमा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 40 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें विभिन्न स्कूलों के 16 जोनों में मुकाबले करवाए गए। उन्होंने बताया कि जीएनएम स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरमति संगीत शबद गायन, दस्तार सजाओ, दुमाला सजाओ, मेहंदी तथा पोस्टर मेकिग मुकाबलों में पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह रंगोली मेकिग तथा लोक गीत में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा गीत गायन व भाषण मुकाबलों में स्कूल विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों में ओवरऑल ट्रॉफी पर गुरु नानक मिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने कब्जा करके क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता विद्यार्थियों को ट्रस्ट पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन मलकीयत सिंह बाहड़ोवाल भी उपस्थित थे। उन्होंने श्री गुरु हरगोबिंद स्पो‌र्ट्स क्लब बाहड़ोवाल के विजेता पहलवान सतगुरदीप को और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव कुलविदर सिंह, अमरजीत सिंह कलेरां, दर्शन सिंह माहल, स्कूल प्रिसिपल वनीता चोट, रूपिदरजीत सिंह, गुरप्रीत कौर, बलजीत कौर, मनदीप कौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी