नशा छोड़कर गुरु घर से जुड़ें, होगी कृपा

भुज्जरां मोहल्ले में स्थित रेडक्रास नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र धर्मशाला दोआबा सेवा समिति ने मासिक जाप करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 05:48 PM (IST)
नशा छोड़कर गुरु घर से जुड़ें, होगी कृपा
नशा छोड़कर गुरु घर से जुड़ें, होगी कृपा

जेएनएन, नवांशहर : भुज्जरां मोहल्ले में स्थित रेडक्रास नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र धर्मशाला दोआबा सेवा समिति ने मासिक जाप करवाया। आठ साल से यहां मासिक जाप दोआबा करवाया जा रहा है। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी के प्रधान जसप्रीत सिंह बेदी ने जाप किया और आनंद साहिब की छह पौड़ियों का भी उन्होंने जाप किया। बेदी ने इस केंद्र में दाखिल मरीजों की तंदुरुस्ती के लिए और समाज सेवी संस्थाओं व केंद्र के स्टाफ की चढ़दी कला के लिए वाहेगुरु के आगे अरदास की। समाज सेवक रत्न कुमार जैन ने कहा कि प्रभु नाम से जुड़कर ही ऐसी बुरी आदतों से निकल सकते हैं। आज नशे के कारण समाज बिगड़ पड़ रहा है। जानलेवा रोग लग रहे हैं। जाने अनजाने में युवा नशे की चपेट में आ गए हैं। अगर आप गुरु घर से जुड़ोगे तो कृपा होगी। नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर चमन सिंह ने कहा कि नशा एक बुरी बात है। आप भाग्यशाली हो जिन्हें इस केंद्र बारे पता चला। उन्होंने चिता जताई कि नशा करने वाले कई लोग इस बुरी आदत के कारण दुनिया से चले गए, इसलिए पूरा कोर्स करें। यह करने से ठीक हो जाएंगे और अच्छा जीवन बिताएंगे। अशोक शर्मा व सुभाष अरोड़ा ने भी अपील की कि नशा करने से व्यक्ति के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने अच्छा जीवन जीने का इशारा करती कविताएं भी सुनाई। अंत में प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर नवीन, हरप्रीत कौर, मनजीत सिंह, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह, नीलम रानी, मरीज एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी