विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर दिया जा रहा जोर

संवाद सूत्र, नवांशहर : शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:51 PM (IST)
विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर दिया जा रहा जोर
विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर दिया जा रहा जोर

संवाद सूत्र, नवांशहर : शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए शुरू किए दाखिला मुहिम को पूरा सहयोग मिल रहा है। पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब के जिला कोआर्डिनेटर सतनाम ¨सह और सहायक जिला कोआर्डिनेटर नील कमल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अफसर कोमल चोपड़ा की अगुवाई में बीपीईओ, हैड टीचर, सेंटर हैड टीचर पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब टीम जिला शिक्षा सुधार टीम, शिक्षा प्रोवाइडरों, आंगनबाड़ी वर्करों ने गांव की पंचायतों और गणमान्य लोगों का सहयोग प्राप्त करके डोर टू डोर विजिट किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी क्लास में 1257 और प्राइमरी कक्षा में 35 विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। प्राइवेट स्कूल के बच्चों का भी सरकारी स्कूलों में दाखिल हो रहे हैं। उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल बुहारा में सतनाम ¨सह और नील कमल ने डोर टू डोर दाखिल करवाए, सरकारी स्कूल सहूंगड़ा ब्लॉक सड़ोआ में आंगनबाड़ी सेंटर स्कूल में शिफ्ट करवाए। दस बच्चे प्री प्राइमरी में दाखिल करवाए। हियातपुर ब्लाक सड़ोआ में आंगनबाड़ी के नौ विद्यार्थी दाखिल करवाए। नवांशहर-एक सुनील ने बलदेव ¨सह हेड टीचर सरकारी प्राइमरी स्कूल रामयपुर ने डोर टू डोर जाकर नौ विद्यार्थियों को दाखिल करवाया। गांव शेखुपुर में आंगनबाड़ी वर्करों ने पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब की गतिविधि करवाकर प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी