हादसों को रोकने के लिए विद्यार्थियों ने बनाया उपकरण

संवाद सहयोगी, राहों दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के छोकरां कैंपस के बीटैक फाईनल के विद्याथि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Dec 2017 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 29 Dec 2017 05:38 PM (IST)
हादसों को रोकने के लिए विद्यार्थियों ने बनाया उपकरण
हादसों को रोकने के लिए विद्यार्थियों ने बनाया उपकरण

संवाद सहयोगी, राहों

दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के छोकरां कैंपस के बीटैक फाईनल के विद्यार्थियों ने हादसों को रोकने के लिए एक उपकरण बनाया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए कैंपस के डायरेक्टर डॉ. राजेश्वर ¨सह ने बताया कि एमई फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने इंटेलीजेंस ब्रे¨कग सिस्टम नामक प्रोजेक्ट तैयार किया है। स्टूडेंट को-आर्डीनेटर नितिन शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट वाहनों में लगे ब्रे¨कग सिस्टम पर आधारित है। प्रोजेक्ट के अनुसार एक ऐसा छोटा वाहन तैयार किया गया है, जो भले ही काफी गति से चल रहा हो, मगर अचानक सामने कोई बाधा आ जाए तो वह इस सिस्टम से एकदम से रुक जाएगा। ऐसे में किसी बड़ी घटना से बचा जा सकता है। इसमें अल्ट्रा सोनिक सिस्टम, माइक्रो कंट्रोलर, डीसी मोटर सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं। प्रोजेक्ट को तैयार करने वाली विद्यार्थियों की टीम में मोहित सपरा, लवदीप ¨सह, जसदीप बंगा, जसप्रीत ¨सह, ज¨तदर कुमार, नितिन शर्मा के नाम शामिल हैं, जिन्होंने उक्त प्रोजेक्ट को तैयार किया है।

कैंपस डायरेक्टर डॉ. राजेश्वर सिंह ने एचओडी नानक शरण ¨सह, गगनदीप ¨सह, भु¨पदर कुमार, चरणजीत ¨सह, दिनेश कुमार, राजीव बटियाल, अभिनव शरद को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह सख्त मेहनत करते रहें, ताकि वे आगे जाकर नए नए प्रोजेक्टों को शुरू कर उन्हें पूरा करें व अपने अभिभावकों और कॉलेज का नाम रोशन करें।

chat bot
आपका साथी