स्वास्थ्य जांचने के साथ सरकारी स्कीमों के बताए लाभ

संवाद सूत्र, नवांशहर : सिविल सर्जन डॉ. गु¨रदर कौर चावला के निर्देशों के तहत सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 04:22 PM (IST)
स्वास्थ्य जांचने के साथ सरकारी स्कीमों के बताए लाभ
स्वास्थ्य जांचने के साथ सरकारी स्कीमों के बताए लाभ

संवाद सूत्र, नवांशहर : सिविल सर्जन डॉ. गु¨रदर कौर चावला के निर्देशों के तहत सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. गुरपाल कटारिया, डॉ. हर¨वदर ¨सह, डॉ. इंदु कटारिया, डॉ. हरदीप ¨सह के नेतृत्व में डॉ. आसा नंद आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राहों रोड, बकरखाना रोड, फतेहनगर आदि स्थानों में मेडिकल जागरूकता व मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गई। डॉ. हरदीप ¨सह व सतेंद्र पाल ¨सह की ओर से होम्योपैथी की दवाइयां मरीजों को दी गई। आशा वर्कर तथा सेहत विभाग की टीम ने नेशनल प्रोग्राम की जानकारी दी। इस मौके पर पोस्टर भी बांटे गए। सु¨रदर पाल एपिडेमिक सीओ, परमवीर ¨प्रस फार्मासिस्ट ने लोगों की आंखों को चेक किया। सेहत विभाग ने लोगों को सभी बीमारियों जैसे कैंसर, डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू के टेस्ट व इनके इलाज संबंधी जानकारी दी। लोगों को बताया कि इन सभी बीमारियों का टेस्ट व इलाज मुख्यमंत्री कैंसर राहत फंड द्वारा मुफ्त किया जाता है। जच्चा बच्चा स्कीम के तहत मुफ्त सेहत सेवाएं, 108 नंबर एंबुलेंस की सेवा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत भ्रूण हत्या को रोकने के लिए 104 नंबर पर जानकारी दी जा सकती है। हैपेटाइज सी के मुफ्त टेस्ट तथा इलाज संबंधित बताया। मौके पर मनप्रीत, बलजीत, ¨रपी सहोता, मनजीत, बल¨वदर कौर, गुरप्रीत, जयप्रकाश तथा जिला अस्पताल के स्टाफ की टीम उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी