नशा एक बीमारी है, जिसका इलाज संभव है : एसएमओ रविदर सिंह ठाकुर

गांव सिबल मजारा में सीनियर मेडिकल अफसर बलाचौर डा. रविदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 11:34 PM (IST)
नशा एक बीमारी है, जिसका इलाज संभव है : एसएमओ रविदर सिंह ठाकुर
नशा एक बीमारी है, जिसका इलाज संभव है : एसएमओ रविदर सिंह ठाकुर

संवाद सहयोगी, बलाचौर : गांव सिबल मजारा में सीनियर मेडिकल अफसर बलाचौर डा. रविदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एसएमओ डा. रविदर सिंह ठाकुर ने कहा कि नशे का आदी व्यक्ति एक और जहां आर्थिक तौर पर कमजोर हो जाता है, वहीं सामाजिक तौर पर भी हीन भावना का शिकार हो जाता है, वहीं शारीरिक तौर पर भी कमजोर हो जाता है।

प्रदेश सरकार द्वारा नशे की समाप्ति के लिए शुरू की गई मुहिम में हम सभी को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि जो आग किसी दूसरे के घर में लगी है, वह धीरे-धीरे हमारे घर में भी आ सकती है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए हम सेहत विभाग का सहयोग दें। उन्होंने बताया कि नशा एक रोग है, जिसका इलाज संभव है। इस दौरान तहसीलदार अरविदर सिंह ने कहा कि नौजवानों को खेलों में अपनी रुचि बढ़ानी चाहिए और नौजवानों को एनसीसी सहित सभी खेलों से जुड़कर नशे से दूर रहना चाहिए। इससे वे अनुशासन में रहना सीख जाएंगे। नौजवानों को नशों के कोढ़ से दूर रहना चाहिए और जो नशे के आदी हो चुके हैं, उन्हें नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवा कर उनका इलाज करवाना चाहिए, जिससे उन्हें इस बीमारी से बचाया जा सके। लोगों को नशे का सेवन नहीं करना चाहिए इस दौरान निर्मल सिंह, जसवीर कौर, राजविदर कौर आदि सहित समूह स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में गांव वासियों सहित स्कूली बच्चे और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी