वार्ड बनाने के लिए डीसी को सौंपा मांगपत्र

नवांशहर समाज भलाई परिषद ने से गांवों में बीसी वार्ड बनाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर डा.शेना अग्रवाल को सौंपा ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:18 PM (IST)
वार्ड बनाने के लिए डीसी को सौंपा मांगपत्र
वार्ड बनाने के लिए डीसी को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता,नवांशहर: समाज भलाई परिषद ने से गांवों में बीसी वार्ड बनाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर डा.शेना अग्रवाल को सौंपा । परिषद के प्रधान मक्खण सिंह ताहरपुरी ने कहा कि जिले के अंदर 540 पंचायतें हैं व पांच ब्लाक हैं। ब्लाक औड़ के गांव गरचा में 150 वोटें हैं, पर आज तक इस गांव में बीसी का एक भी वार्ड नहीं बना है। 1994 के एक्ट के तहत बहुत सारे गांवों में व शहरों में बीसी वार्ड बन चुके हैं, पर अभी भी कई गांवों में बीसी वार्ड नहीं बने हैं। इसलिए उनकी मांग को पूरा किया जाए। इस मौके पर कश्मीरी लाल व बीएस करीहा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी