डेयरी विकास विभाग ने शुरू किया आनलाइन सिखलाई कैंप

नवांशहर डेयरी विकास विभाग ने आनलाइन सिखलाई देने का कार्यक्रम शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 03:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:43 AM (IST)
डेयरी विकास विभाग ने शुरू किया आनलाइन सिखलाई कैंप
डेयरी विकास विभाग ने शुरू किया आनलाइन सिखलाई कैंप

जागरण संवाददाता, नवांशहर: डेयरी विकास विभाग ने आनलाइन सिखलाई देने का कार्यक्रम शुरू किया है। डेयरी विकास अधिकारी हरविदर सिंह ने बताया कि दुधारू पशुओं की खरीद से लेकर रखरखाव, खाद खुराक, नस्ल सुधार, सांभ संभाल और मंडीकरण की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी देने के लिए चलाए जा रहे डेयरी सिखलाई कार्यक्रम के तहत आनलाइन ट्रेनिग शिक्षार्थियों को दी जा रही है । उन्होंने सभी दूध उत्पादकों और डेयरी फार्मरों से अपील की है कि वह तुरंत अपने आप को सिखलाई कार्यक्रम में दाखिल करवाने के लिए प्रयास करें और विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाएं जैसे पशु खरीदने के लिए कर्जे की सुविधा, पशुओं के शेड, आटोमेटिक मिल्क डिस्पेंसिग यूनिट ,देसी गायों की खरीद पर सब्सिडी की सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आनलाइन काउंसिलिग के लिए 10 शिक्षार्थियों का चुनाव किया गया है।

chat bot
आपका साथी