स्कूल में ब्लड ग्रुपिग व एचबी जांच कैंप लगाया

संत बाबा खेम सिंह माडल स्कूल अलाचौर में प्रिंसीपल मनजीत कौर के नेतृत्व में बीडीसी नवांशहर के सहयोग से ब्लड ग्रुपिग व एचबी जांच कैंप लगाकर बच्चों के खून की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:15 AM (IST)
स्कूल में ब्लड ग्रुपिग व एचबी जांच कैंप लगाया
स्कूल में ब्लड ग्रुपिग व एचबी जांच कैंप लगाया

जेएनएन, नवांशहर : संत बाबा खेम सिंह माडल स्कूल अलाचौर में प्रिंसीपल मनजीत कौर के नेतृत्व में बीडीसी नवांशहर के सहयोग से ब्लड ग्रुपिग व एचबी जांच कैंप लगाकर बच्चों के खून की जांच की गई। कैंप के दौरान 140 बच्चों के ब्लड ग्रुप के कार्ड बनाए गए जिन बच्चों में रक्त की कमी पाई गई, उनको ब्लड बैंक की और से निश्शुल्क दवाइयां दी गई। इस अवसर पर मोटीवेटर देसराज बाली ने बताया कि हमें अपने शरीर में खान की कमी नहीं आने देनी चाहिए। समय-समय पर रक्त की जांच करवाते रहना चाहिए। उन्होंने कम वजन वाले बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक किया। स्कूल प्रिसीपल मनजीत कौर ने बीडीसी नवांशहर का धन्यवाद किया। तंदरुस्त रहने के लिए हमें रोजाना ताजा व शुद्ध खाना खाना चाहिए। चाइनीज फूड बर्गर, कुल्चे आदि से परहेज करना चाहिए। हमें रक्त बढ़ाने वाले पदार्थ अधिक आने चाहिए। इस अवसर पर सीमा उपाध्याय, कोमल, रणजीत सिंह, जसविदर कौर, रणजीत कौर, गुरदीप कौर, बलजिदर कौर, किरण बाला, संतोष कुमारी, बलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी